Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार की इस महान खिलाड़ी से कर दी तुलना, बताया दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 06:49 PM (IST)

    मैच के बाद प्राइम वीडियो से बात करते हुए शास्त्री ने सूर्यकुमार की तारीफ की। शास्त्री ने कहा कि स्टार बल्लेबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में सूची में दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह है।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हैमिल्टन में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिर्फ 12.5 ओवर का ही हो सकता था और बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। दोबारा बारिश आने के पहले मैच को 29-29 ओवर प्रति पारी कर दिया था। इसके बाद जब दोबारा बारिश शुरू हुई तो मैच को रद्द करना पड़ा। उन 12.5 ओवरों के मैच में सूर्यकुमार ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए। इससे पूर्व भारतीय को रवि शास्त्री हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद प्राइम वीडियो से बात करते हुए शास्त्री ने सूर्यकुमार की तारीफ की। शास्त्री ने कहा कि स्टार बल्लेबाज, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में सूची में दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह है। उन्होंने कहा, “वह सर्वश्रेष्ठ टी20I खिलाड़ियों में से एक हैं। वह हरफनमौला है। वह आक्रामक बल्लेबाजी करता है। अगर वह 30-40 गेंदों में बल्लेबाजी करता है, तो वह आपको मैच जिता देगा। क्योंकि वह उस गति से स्कोर करता है और वह जिस तरह के शॉट खेलता है उससे विरोधी टीम का मनोबल गिराता है।”

    एबी डिविलियर्स से की तुलना

    शास्त्री ने कहा कि, “वह एबी डिविलियर्स की तरह है। एबी की ही तरह सूर्या भी जबरदस्त बल्लेबाजी करता है। यदि आप उसकी बल्लेबाजी करने का औसत निकले तो वह इस तरह की पारी खेलता है कि सब हैरान रह जाते हैं। वह 15-20 रन के आंकड़े को पार करता है तो वह तुफानी पारी खेलने लगता है। कई बार आप असफल हो जाता है तो कई बार मैच विनिंग पारी खेल जाता है।

    30 नवंबर को होगा आखिरी वनडे मैच

    बता दें कि पहले एकदिवसीय मैच में सूर्यकुमार बल्ले से कमाल नहीं कर पाए थे। उस मैच को भारत 7 विकेट से हार गया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। अगर यह मैच भारत जीतता है तो वह सीरीज में बराबरी कर लेगा और बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो न्यूजीलैंड 1-0 से सीरीज जीत जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Women IPL: भव्य होगा वुमेन IPL 2023, 400 करोड़ रखी गई है फ्रेंचाइजी की बेस प्राइस!

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: लगातार 5वीं हार को टालने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner