Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Live Streaming: लगातार 5वीं हार को टालने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 04:28 PM (IST)

    IND vs NZ Live Streaming भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला हेगले ओवल में खेला जाएगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो अपनाइए यह तरीका। आप इस मैच कौ बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं।

    Hero Image
    IND vs NZ Live Streaming: शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा अब हेगले ओवल स्टेडियम पहुंच चुका है, जहां आखिरी वनडे में दोनों टीमें भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड के पास जहां टी20 सीरीज की हार का बदलना लेना का मौका है तो वहीं टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करने के अलावा लगातार 5वीं हार को टालना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वनडे में फ्लॉप रही थी गेंदबाजी

    पहले वनडे मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरफ से फ्लॉप रही थी। टीम 306 रन बनाकर भी स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई थी और न्यूजीलैंड ने टॉम लेथम और केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी से मैच 7 विकेट से जीत लिया था।

    सीरीज को बराबर करने में शिखर धवन अपने नेतृत्व में कोई कमी नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में यदि मैच में बारिश का खलल नहीं हुआ तो दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

    कब होगा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर 2022, बुधवार को होगा।

    कहां खेला जाएगा,  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच हेगले ओवल क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच सुबह 7 बजे शुरू होगा।

    कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का टॉस?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस तीसरे वनडे मैच का टॉस सुबह 6.30 बजे होगा।

    कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच?

    टी20 की तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस आखिरी वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है, जबकि यदि आप बिना किसी शुल्क के इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके पास डीडी स्पोर्ट्स का विकल्प है। लेकिन उसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश का सेट-टॉप बॉक्स होना चाहिए। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर अपडेट आप, दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: आखिरी मैच में भी बारिश का अनुमान, ऐसा हुआ तो भारत गंवा देगा सीरीज

    IND vs NZ Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगी भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner