Move to Jagran APP

IND vs NZ Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगी भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी

IND vs NZ Playing XI 3 मैच की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया जब हेगले ओवल के मैदान पर उतरेगी तो मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी। दूसरा मैच बारिश के कारण रद हो गया था।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurTue, 29 Nov 2022 02:47 PM (IST)
IND vs NZ Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगी भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी
IND vs NZ Playing XI: शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा अब आखिरी पड़ाव पर है। 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में होगा, जहां टीम इंडिया के पास वापसी करने का मौका है। फिलहाल टीम 0-1 से पिछड़ रही है।

पहले वनडे में 306 रन बनाकर भी टीम इंडिया के गेंदबाज डिफेंड करने में नाकाम रहे थे। कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम की 215 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने उस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था। टीम इंडिया की बल्लेबाजी उस मैच में अच्छी रही थी। शुभमन गिल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर की बल्लेबाजी में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। तीसरे वनडे में जहां न्यूजीलैंड के पास सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं टी20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया इसे बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

इस मैच में सबकी नजर इस बात पर होगी कि क्या संजू सैमसन को एकबार फिर से मौका मिलेगा, जिसकी संभावना बेहद कम नजर आती है। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर की वापसी तय है।

ओपनिंग बल्लेबाजी- शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले मैच में 124 रन की अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन दूसरे मैच में धवन केवल 3 रन बना पाए थे। इस मैच में दोनों के ऊपर एक अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी।

मीडिल ऑर्डर- तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव होंगे। 5वें नंबर पर रिषभ पंत जबकि छठे नंबर पर दीपक हुड्डा या संजू सैमसन में किसी एक को मौका मिल सकता है। यदि टीम 6 गेंदबाजों के साथ उतरेगी तो सैमसन की जगह मुश्किल है।

ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। टीम इस मैच में भी वाशिंगटन सुंदर के साथ उतर सकती है। इसके अलावा दीपर चाहर को मौका मिल सकता है।

गेंदबाजी- गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर की वापसी हो सकती है जो दूसरा वनडे मैच नहीं खेले थे। उन्हें उमरान मलिक के स्थान पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के रूप में टीम इंडिया गेंदबाजी विकल्प को देखेगी।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा/संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें-डायमंड की खोज में गोल्ड खो रहे हैं, मैनेजमेंट पर बरसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोले- एक्सपेरिमेंट का वक्त नहीं