Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs AUS: 'वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा...' ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई टेंशन, Steve Smith ने बड़े डर का किया खुलासा

    साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। ग्रुप-बी की सभी टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया है। यहां से जो भी टीम बेहतर खेलेगी वह नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मैच रद। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रावलपिंडी में बारिश के चलते साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद हो गया। इस मैच के रद होने से ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस ओपन हो गई है। सभी टीमों के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच नॉक-आउट साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच रद होने से ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेल लिए हैं और उसके तीन अंक हैं। मैच रद होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखीं गई। अब ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला अफगानिस्तान से है। अफगानिस्तान से भिड़ने से पहले ही स्टीव स्मिथ ने बड़ी बात कह दी है।

    स्मिथ ने डर का किया खुलासा

    मैच के बाद स्मिथ ने कहा, हमें नहीं लगा था कि मैच रद हो जाएगा। अब सेमीफाइनल का समीकरण स्पष्ट है। अगर हम अंतिम मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीत गए तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, लेकिन अफगानिस्तान की टीम एक खतरनाक टीम है वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है। हम तैयारी के साथ उतरेंगे।

    28 फरवरी को खेला जाएगा मैच

    बता दें कि 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जाएगा। इसके पहले अफगानिस्तान, इंग्लैंड के साथ नॉक-आउट मुकाबला खेलेगा। 26 फरवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम के पास एक मौका रहेगा।

    ऐसा है ग्रुप-बी का हाल

    ग्रुप-बी के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो साउथ अफ्रीका दो मैच में तीन अंक के साथ टॉप पर है। उसका नेट रन रेट +2.140 है। ऑस्ट्रेलिया भी इतने ही मैच में तीन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने एक-एक ही मैच खेला है। वह क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।

    यह भी पढे़ं- AUS vs SA: बारिश ने बिगाड़ा पूरा समीकरण, ग्रुप-बी में बेहद रोमांचक हो गई सेमीफाइनल की जंग, इंग्लैंड की टूटी आस हुई जिंदा

    यह भी पढे़ं- पाकिस्तान इतने पैसों का क्या किया? बारिश ने खोली बदइंतजामी की पोल, कैफ ने लगाया फंड का गलत इस्तेमाल का आरोप