Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: बारिश ने बिगाड़ा पूरा समीकरण, ग्रुप-बी में बेहद रोमांचक हो गई सेमीफाइनल की जंग, इंग्लैंड की टूटी आस हुई जिंदा

    चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप-ए से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। ग्रुप-बी में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का क़ड़ा मुकाबला होना था और इससे एक टीम तय हो जाती लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी रही कि मैच नहीं हो सका और बिना टॉस हुए मैच रद्द कर दिया गया। इसी के साथ ग्रुप-बी से सेमीफाइनल की जंग रोचक हो गई है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रुप-बी में रोमांचक हुई सेमीफाइनल की जंग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच पर थीं। ये मैच दो बेहतरीन टीमों के बीच था इसलिए रोमांचक होने की उम्मीद थी। साथ ही ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस के लिए भी ये मैच काफी अहम था, लेकिन बारिश ने सारा मजा ही किरकिरा कर दिया। रावलपिंडी में हुई लगातार बारिश के कारण ये मैच रद्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कारण अब ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की जंग रोचक हो गई है। मैच के रद्द होने के से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस मैच में जो टीम जीतती उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का होता। हालांकि अब इंतजार बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy: अपने ही देश की मीडिया पर क्यों भड़के पैट कमिंस, भारतीय टीम को लेकर ऐसा क्या बोला था?

    ऐसी है प्वाइंट्स टेबल

    इसी के साथ सेमीफाइनल का समीकरण रोचक हो गया है। पहले इस समय प्वाइंट्स टेबल की स्थिति देखते हैं। साउथ अफ्रीका के दो मैचों में एक जीत और ड्रॉ से तीन अंक हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से ही तीन अंक है। साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले नंबर पर है।ट

    इंग्लैंड की टीम ने एक मैच खेला जिसमें उसे हार मिली। यही हाल अफगानिस्तान का है। दोनों का अंकों का खाता नहीं खुला है। इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर। इन दोनों टीमों को दो-दो मैच खेलने हैं। एक मैच तो ये दोनों टीमें आपस में खेलेंगी जो 26 फरवरी यानी कल खेला जाएगा। अफगानिस्तान का सामना फिर ऑस्ट्रेलिया से 28 फरवरी को होगा। एक मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भिडेंगी।

    ऐसा है समीकरण

    अगर इंग्लैंड अफगानिस्तान को हरा देता और फिर साउथ अफ्रीका से जीत जाता है तो उसके चार अंक होंगे और साउथ अफ्रीका के तीन। वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर अफगानिस्तान को हरा देता है तो फिर उसके पांच अंक होंगे। साथ ही अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है तो उसके पांच अंक होंगे।

    यानी देखा जाए तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैचों में जीत चाहिए होगी। वहीं अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीत जाता है तो फिर साउथ अफ्रीका की राह मुश्किल हो जाएगी। अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

    दो सेमीफाइनलिस्ट तय

    ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने दो-दो मैच जीतते हुए अंतिम-4 में कदम रख लिया है। पहला सेमीफाइनल मैच चार मार्च को दुबई में होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल नौ मार्च को खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों खिताब के प्रबल दावेदार हैं।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका, ENG vs AFG मैच से पहले स्टार प्लेयर टूर्नामेंट से बाहर