Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका, ENG vs AFG मैच से पहले स्टार प्लेयर टूर्नामेंट से बाहर

    इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। करो या मरो वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर ब्रायडन कार्से (Brydon Carse Ruled out of CT2025) इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 20 साल के स्पिनर रेहान अहमद को मौका मिला हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Champions Trophy 2025 से Brydon Carse हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। England Cricket Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब तक लीग स्टेज में एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड की टीम की नजरें अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करने पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच ये बड़े मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा हैं। इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर ब्रायडन कार्से (Brydon Carse Ruled out of CT2025) इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

    ICC Champions Trophy 2025 से Brydon Carse हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी एलान

    दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ब्रायडन कार्से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में इंजर्ड हो गए थे। उनके बाएं पैर की उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड की टीम ने एक स्पिनर को टीम में शामिल किया है। ब्रायडन कार्से की जगह 20 साल के रेहान अहमद को इंग्लैंड टीम को जगह मिली है।

    रेहान ने करीब 15 महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। युवा स्पिनर के नाम 6 वनडे में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसमें एक फोर विकेट बॉल शामिल है।

    बता दें कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में 5 विकेट से धूल चटाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को उनके ओपनिंग मैच में 107 रन से पीटा। अब ये इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के लिए बेहद अहम मुकाबला होने वाला है। इस मैच में जीत हासिल कर दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

    यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: लाहौर में बरसे रन, ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज किया; 5618 दिन बाद जीते कंगारू

    England Vs Afghanistan Head to Head ODI: दोनों टीमों के रिकॉर्ड

    इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम का वनडे में तीन बार आमना-सामना हुआ है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप 2023 में भिड़ंत हुई थी। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को जब 69 रन से हराया था। इसके अलावा बाकी दो बार जब इंग्लैंड-अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी, तब इंग्लैंड ने जीत हासिल की। यह मुकाबला 2015 और 2019 विश्व कप में खेला गया।

    इंग्लैंड की अपडेटेड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम

    जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद

    यह भी पढ़ें: AFG vs SA: 'शर्म आनी चाहिए', फजलहक फारूकी ने एडेन मार्करम को मारा धक्का? पोलॉक ने कही यह बात