Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs ENG: लाहौर में बरसे रन, ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज किया; 5618 दिन बाद जीते कंगारू

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। कंगारू टीम ने इंग्‍लैंड को 5 विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। यह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने ढाई ओवर पहले ही मैच जीत लिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन डकेट की 165 रनों की पारी पर जोश इंग्लिस के शतक ने पानी फेर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का हाइएस्‍ट रन चेज किया। इतना ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया टीम 15 साल, 802 हफ्ते और 5618 दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मैच जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के फाइनल के बाद से ऑस्‍ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं जीत पाया था। कंगारू टीम ने इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। यह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर था। इस स्‍कोर को ऑस्‍ट्रेलिया 15 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर चेज कर लिया।

    डकेट ने बनाए 165 रन

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने लाहौर को गद्दाफी स्टेडियम पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए इतिहास रच डाला। डकेट ने 143 गेंदों में तीन छक्के और 17 चौकों की मदद से 165 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का भी सर्वोच्च निजी स्कोर है।

    पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं पा रहे डकेट ने इस बार मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डकेट ने जो रूट (68) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (23) के साथ 61 रन जोड़े। डकेट 48वें ओवर में आउट हुए।

    आक्रामक बल्‍लेबाजी की

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल पेश करते हुए दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाया। एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों में स्पेंसर जॉनसन को लगातार दो चौके लगाकर पूरा किया।

    अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के बिना आई ऑस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई। ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनके प्रमुख स्पिनर एडम जांपा ने डकेट ने खासी नसीहत दी। डकेट ने न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ा। एस्टल ने 2004 में अमेरिका के विरुद्ध अविजित 145 रन की पारी खेली थी।

    कप्‍तान स्मिथ का नहीं चला बल्‍ला

    352 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को 21 के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। ट्रेविस हेड 6 रन ही बना पाए। अगले ही ओवर में कंगारू टीम का दूसरा विकेट गिरा। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 5 रन ही बना पाए। इसके बाद मैथ्‍यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।

    20वें ओवर में लाबुशेन कैच आउट हुए। उन्‍होंने 5 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। सलामी बल्‍लेबाज मैथ्‍यू शॉर्ट ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 66 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसके बाद जोश इंग्लिस ने एलेक्‍स कैरी के साथ पार्टनरशिप की। दोनों ने 146 रन जोड़े।

    जोश 120 रन बनाकर नाबाद रहे

    42वें ओवर में कैरी कैच आउट हुए। उन्‍होंने 63 गेंदों का सामना किया और 69 रन बनाए। जोश इंग्लिस 86 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने भी उनका साथ दिया। कंगारू ऑलराउंडर ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोक दिए। मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया।

    ये भी पढ़ें: Ben Duckett ने बल्‍ले से किए 2 शिकार, Champions Trophy में इंग्‍लैंड ने रचा इतिहास