भारत को जीतने के लिए अपने इस खिलाड़ी का रखना होगा खास ख्याल, सौरव गांगुली ने दी अहम सलाह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रमुख खिलाड़ी कौन हो सकता है। गांगुली ने कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी कि अपने इस खिलाड़ी का खास ख्याल रखे ताकि भारत जीत दर्ज करने में कामयाब हो। गांगुली ने कहा कि भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है लेकिन उसे बेहतर खेल खेलना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में होगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का प्रमुख हथियार करार दिया है।
सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा कि शुभमन गिल को बुद्धिमानी तरीके से जसप्रीत बुमराह का उपयोग करना होगा। गिल को पूरे दिन में बुमराह से 12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराना चाहिए। गांगुली ने कहा कि गिल को बुमराह का उपयोग विकेट निकालने के लिए करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 'जरा भी हैरानी नहीं...', Rohit Sharma के टेस्ट संन्यास पर सौरव गांगुली ने दिया चौंकाने वाला बयान
सौरव गांगुली ने क्या कहा
जसप्रीत बुमराह आपके सबसे अहम खिलाड़ी हैं। आपको समझना होगा कि आप उनसे लगातार गेंदबाजी नहीं करा सकते हैं। शुभमन गिल को ध्यान रखना होगा। बुमराह का उपयोग विकेट निकालने वाले गेंदबाज की तरह करें। उन्हें दिन में 12 से ज्यादा ओवर नहीं डालने दें। अन्य गेंदबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी। अगर आपने बुमराह को बचाया और विकेट निकालने के रूप में उनका उपयोग किया तो आपके पास निश्चित ही मौका है।
भारत के पास जीतने का मौका
गांगुली ने साथ ही कहा कि भारत ने अगर अच्छी बल्लेबाजी की और जसप्रीत बुमराह का बेहतर उपयोग किया तो जीतने का शानदार मौका है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू परिस्थिति में इंग्लैंड की टीम दमदार है।
'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा, 'इन परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम बेहतर है। मगर भारत ने अगर अच्छी बल्लेबाजी की और बुमराह का बेहतर उपयोग किया तो उसके पास जीतने का मौका है। देखिए, मैं एजबेस्टन या लॉर्ड्स का मैच देखना आऊंगा क्योंकि मुझे विश्वास है कि भारत के पास जीतने का मौका है।'
गिल को सुधारना होगा प्रदर्शन
सौरव गांगुली ने ध्यान दिलाया कि शुभमन गिल को टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए काफी सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि गिल युवा कप्तान है और हीरो कहलाने के लिए उसे इंग्लैंड में रन बनाने की जरुरत है।
दादा ने कहा, 'टेस्ट बल्लेबाज के रूप में गिल को कुछ काम करने की जरुरत है। यहां की परिस्थितियों में उन्हें रन बनाने होंगे। वो युवा कप्तान है और वो सीखेगा। कल्पना कीजिए कि उसने बेहतर प्रदर्शन किया तो कितना अच्छा होगा? वो हीरो कहलाएगा। आप एक खिलाड़ी के रूप में ऐसे पल को जीना चाहते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।