Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जरा भी हैरानी नहीं...', Rohit Sharma के टेस्‍ट संन्‍यास पर सौरव गांगुली ने दिया चौंकाने वाला बयान

    रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के टेस्‍ट संन्‍यास पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंका दिया। गांगुली ने कहा कि उन्‍हें रोहित शर्मा के संन्‍यास पर जरा भी हैरानी नहीं हुई। गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए संन्‍यास लेने का यह सही समय था।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 11 May 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। यह घोषणा चकित करने वाली रही क्‍योंकि भारतीय चयनकर्ता इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन करने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिये टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के फैसले का समर्थन किया और कहा कि उनके लिए संन्‍यास लेने का सही समय था। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में रोहित को शानदार करियर पर बधाई दी।

    सौरव गांगुली ने क्‍या कहा

    संन्‍यास लेना व्‍यक्तिगत फैसला होता है। मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा के लिए जूते टांगने का सही समय था। उन्‍होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली और मैं उन्‍हें आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वो अच्‍छे लीडर हैं और इसलिए भारत के कप्‍तान बने।

    मुझे जरा भी हैरानी नहीं कि उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में भारत की अगुवाई की। उनका करियर शानदार रहा और रोहित को इस पर गर्व होना चाहिए।

    रोहित ने तोड़ी चुप्‍पी

    बता दें कि पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा के फॉर्म में गिरावट आई थी और इसके कारण उन्‍हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में रोहित शर्मा ने आलोचना के बारे में चुप्‍पी तोड़ी और इसे गैर-जरूरी करार दिया।

    यह भी पढ़ें: 'मैं तो अब ध्यान नहीं देता', आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, इस एक बात को लेकर लगाई क्लास

    रोहित शर्मा ने विमल कुमार को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'आलोचना को खिलाड़‍ी की जिंदगी का हिस्‍सा है। आलोचना जरूरी और महत्‍वपूर्ण हैं। मगर मैं गैर-जरूरी आलोचना के खिलाफ हूं। मुझे यह पसंद नहीं। मेरे बारे में कई बातें कही गई। मगर मैं इन पर ध्‍यान नहीं देता और इसका मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।'

    प्रदर्शन पर ध्‍यान देना बेहतर

    रोहित शर्मा ने कहा कि वो आलोचकों को जवाब देने से बेहतर अपने खेल में सुधार करने पर ध्‍यान देते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मेरे बारे में कई बातें कही गई कि मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नहीं खेल पाता और भी कई चीजें। मगर मैं इन पर ध्‍यान नहीं देता। अगर आप इसको डिफेंड करोगे तो कई चीजें गलत होंगी। आपका समय जाएगा और समय की कद्र करनी चाहिए। मेरा काम जो है, वो करता हूं।'

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma टेस्ट के बाद वनडे से कब लेंगे संन्यास, बचपन के कोच ने कर दिया खुलासा, फैंस हो जाएंगे उदास