IND vs PAK: न विराट न रोहित, सौरव गांगुली ने बताया कौन दिलाएगा भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाना है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं और नजरें हैं विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों पर जिनके ऊपर भारत की जीत का दारोमदार है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि इस मैच में भारत की जीत के नायक कौन बन सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मैच में भले भारतीय तेज गेंदबाजों (मोहम्मद शमी व हर्षित राणा) का दबदबा रहा हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान के विरुद्ध अगले मैच में स्पिनरों की अहम भूमिका होगी।
कंस्ट्रक्शन केमिकल ब्रांड 'वुराÓ का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सौरव ने कहा-'मुझे लगता है कि दुबई के विकेट में भारत को स्पिनरों की अधिक जरुरत पड़ेगी। उस मैच में भी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व कुलदीप सिंह की तिकड़ी के साथ उतरना चाहिए। पाक बल्लेबाज स्पिनरों को ठीक से खेल भी नहीं पाते हैं।"
यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: 5 भारतीय तोड़ेंगे पाकिस्तान का सपना, खिताब की रेस से काट देंगे पत्ता
भारत रहा है हावी
गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया सफेद गेंद से काफी मजबूत है और इसलिए पाकिस्तान की टीम पर वह हावी रहेगी। पूर्व कप्तान ने कहा, "भारत सफेद गेंद वाली बेहद मजबूत टीम है। हम लंबे समय से पाकिस्तान पर हावी रहे हैं। 2000 से अब तक हमने बड़े टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को कई बार हराया है। पिछले 15-20 वर्षों के दौरान भारत-पाक के बीच ज्यादातर मैच एकतरफा (भारत की तरफ) रहे हैं।"
शमी को सराहा
सौरव ने पहले मैच में मोहम्मद शमी (5/53) के शानदार प्रदर्शन पर कहा, "जसप्रीत बुमराह नि:संदेह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, लेकिन शमी उनसे ज्यादा दूर नहीं है। दरअसल दोनों को एक-दूसरे की जरुरत है। चूंकि बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं इसलिए शमी को अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेनी होगी। उम्मीद है कि वे आगे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।"
VIDEO | This is what former India captain Sourav Ganguly (@SGanguly99) said about veteran pacer Mohd Shami and his five-wicket haul in ICC champions Trophy against Bangladesh on Thursday.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2025
"I am not surprised with the fifer of Mohd Shami, he will continue to lead the attack. Of… pic.twitter.com/a4cHTeZDYq
ये हैं दावेदार
सौरव ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक बताया, हालांकि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका को भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी करार दिया। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया अपने तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क व जोस हेजलवुड के बिना खेल रही है इसलिए उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन इसके बावजूद उसे कमतर आंका नहीं जा सकता।"
बनेगी बायोपिक
सौरव गांगुली की बायोपिक में अभिनेता राजकुमार राव उनका भूमिका निभाएंगे। दादा ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के बनने में एक साल से ज्यादा समय लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।