Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: 5 भारतीय तोड़ेंगे पाकिस्‍तान का सपना, खिताब की रेस से काट देंगे पत्‍ता

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से हराया। अब पाकिस्‍तान टीम का सामना रविवार को भारतीय टीम से होगा। यह टक्‍कर 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में होगी। एक और हार मेजबान पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है। ऐसे में पाकिस्‍तान को हर हाल में भारत को हराना होगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल ने पहले मैच में लगाया था शतक।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड टीम ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को 60 रन से शिकस्‍त दी अब पाकिस्‍तान टीम का सामना रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। यह टक्‍कर 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और हार मेजबान पाकिस्‍तान टीम को सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर सकती है। ऐसे में मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहेगी। दूसरी ओर 5 भारतीय प्‍लेयर पाकिस्‍तान के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं। आइए इन प्‍लेयर्स के बारे में जानते हैं। 

    रोहित शर्मा

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा भले ही बीते कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे हों, पर इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी फॉर्म में वापसी हुई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा ने शतक ठोक दिया।

    रोहित ने पिछले मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ इसी फॉर्म को जारी रखा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके भी लगाए। रोहित पाकिस्‍तान के खिलाफ भी भारत को तेज शुरुआत देने का प्रयास करेंगे।

    शुभमन गिल

    टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का बल्‍ला इन दिनों आग उगल रहा है। बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में गिल ने शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं वह मैच खत्‍म करने के बाद ही वापस लौटे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच में गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। वह पाकिस्‍तान के खिलाफ आत्‍मविश्‍वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।

    विराट कोहली

    आईसीसी टूर्नामेंट और खासकर पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिलता है। ऐसे में पाकिस्‍तानी गेंदबाजों को विराट से सतर्क रहना होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्‍तान से जीता हुआ मैच छीन लिया था। कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान विराट ने 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। भारतीय स्‍टार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं।

    मोहम्‍मद शमी

    वनडे विश्‍वकप 2023 में जलवा बिखेरने वाले मोहम्‍मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी का उम्‍दा आगाज किया। पहले ही मैच में शमी ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों के नाक में दम कर दी। दुबई की पिच पर शमी ने पंजा खोला। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज किफायती भी साबित हुए। उन्‍होंने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Streaming: सुपर संडे की कर लें तैयारी, महामुकाबले का मंच तैयार; जानें कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर

    कुलदीप यादव

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में टक्‍कर होगी। इस स्‍टेडियम में स्पिनर्स को मदद मिलने के आसार हैं। दुबई की पिच काफी धीमी रहने वाली है, ऐसे में कुलदीप यादव एक्‍स फैक्‍टर साबित हो सकते हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ कुलदीप के कोई सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, उन्‍होंने रन भी नहीं लुटाए थे। कुलदीप ने 4.30 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय टीम को डरा रहा Champions Trophy का इतिहास, एक क्लिक में पाएं ODI, CT और दुबई के आंकड़े