'जिंदगी में चीजें हो जाती हैं और...', सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के लिए दिया विशेष संदेश
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही फिट हो जाएं। ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज को कई चोटे लगी थीं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द ही चोटो से ठीक हो जाएं। याद दिला दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया था। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कई चोटे आईं और देहरादून के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
सौरव गांगुली ने प्रमोशनल इवेंट से इतर कहा, 'मैं बस यही कह सकता हूं कि ऋषभ पंत जल्दी ठीक हो जाएं। आप जानते हैं कि जिंदगी में चीजें हो जाती हैं और आपको आगे बढ़ना होता है। उम्मीद है कि पंत जल्दी ठीक हो जाएंगे और जल्द ही क्रिकेट की राह पर लौट आएंगे।' पंत की चोटे देखते हुए लगता है कि उन्हें ठीक होने में छह महीने से ज्यादा का समय लग जाएगा।
नई पारी के लिए तैयार गांगुली
बता दें कि सौरव गांगुली अब क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की तैयारी में हैं। गांगुली आइपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स की अन्य फ्रैंचाइजी, ILT20 टीम दुबई कैपिटल्स और SA T20 लीग प्रिटोरिया कैपिटल्स की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने बताया, 'हां सौरव गांगुली इस साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे। उन्होंने फ्रैंचाइजी के साथ पहले भी काम किया है, टीम मालिक और टीम के साथ उनका कंफर्ट अच्छा रहा है। 2019 सीजन में वह टीम के साथ मेंटॉर के रूप में काम कर चुके हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के तौर पर रिकी पोंटिंग पहले से ही टीम में हैं और अब सौरव गांगुली के आने से इस टीम के पास दो ऐसे क्रिकेटिंग ब्रेन हो जाएंगे जो किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इन दोनों के सामने आगामी सीजन में टीम को चैंपियन बनाने के अलावा यदि ऋषभ पंत वापसी नहीं कर पाते हैं तो कप्तान ढूंढने की भी होगी। दिल्ली की टीम अब तक एक भी बार आइपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।