Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: शुभमन गिल ने टी20 में किया डेब्यू, ईशान किशन के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

    Shubman Gill Debut शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर कि तो 31 जनवरी साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 15 वनडे मैच में 57.25 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 687 रन शुभमन गिल के नाम दर्ज हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 03 Jan 2023 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल। फाइल फोटो Shubman Gill Debut

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill Debut T20I) ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है। आईपीएल के 15वें सीजन में शुभमन ने गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेला और खिताब जितवाने में अहम रोल अदा किया था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पहले ही वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को टी20 कैप थमाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता करें शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर कि तो 31 जनवरी साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 15 वनडे मैच में 57.25 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 687 रन शुभमन गिल के नाम दर्ज हैं। वनडे में एक शतक और 4 अर्धशतक अब तक लगा चुके हैं। गिल का वनडे में हाईस्कोर 130 रन का है।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

    टेस्ट में शुभमन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। 26 दिसंबर 2020 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्हें टेस्ट कैप मिली। गिल ने अपने टेस्ट करियर में 13 मैच खेलें हैं। 13 मैच की 25 पारियों में एक शतक और 4 अर्धशकत की बदौलत 736 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान गिल का औसत 32.0 और 57.68 का स्ट्राइक रेट रहा। बांग्लादेश के खिलाफ अभी हाल ही खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। गिल 110 रन की पारी खेली थी।

    कई बार जीते हैं अवार्ड

    आईपीएल करियर की बात करें तो 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने खरीदा। गिल ने 74 मैच की 71 पारियों 1900 रन बनाए हैं। गिल ने 32.2 की औसत और 125.25 की स्ट्राइक रेट से 14 अर्शतक लगाए हैं। गिल ने 2013-14 और 2014-15 में लगातार वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का बीसीसीआई पुरस्कार जीता था।