Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: डेब्‍यूटेंट शिवम मावी ने किया खुलासा, जब भी बुरा समय रहा तो इस दिग्‍गज क्रिकेटर से ली सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 06:20 PM (IST)

    IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल किए गए शिवम मावी ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे करियर के लो फेज में उन्होंने राहुल द्रविड़ से बात की।

    Hero Image
    ind vs sl: शिवम मावी, गेंदबाज भारतीय टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से दो युवा गेंदबाजों को पहली बार मौका मिला है। इसमें से एक मुकेश कुमार हैं तो दूसरे शिवम मावी हैं। अंतिम ग्यारह में इनको मौका मिलता है या नहीं ये तो टीम मैनेजमेंट के हाथ में है, लेकिन शिवम मावी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ ने मावी से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा "उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे के सुझाव पर काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है, जो 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी साथ थे। आगे भी जो भी जरूरी टिप्स होंगे मैं उनसे लूंगा।"

    बल्लेबाजी में किया काम

    इस दौरान उन्होंने अपने टीम इंडिया के साथ अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के बारे में भी बात की। मावी ने कहा कि इन 6 साल के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है। टीम इंडिया में शामिल किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर परिवार के साथ इस न्यूज को शेयर किया। मेरे से ज्यादा वो खुश थे।