Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सकरीन नहीं स्क्रीन होता है...', बाबर आजम के बाद लाइव शो में Shoaib Akhtar ने अपने साथी खिलाड़ी का उड़ाया मजाक

    Shoaib Akhtar On Kamran Akmal पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी भाषा का जमकर मजाक उड़ाया था जिसके बाद अब उन्होंने एक लाइव शो में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की अंग्रेजी की जमकर खिल्ली उड़ाई।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 23 Feb 2023 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    Shoaib Akhtar On Kamran Akmal English Mocks

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shoaib Akhtar On Kamran Akmal। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की खराब अंग्रेजी को लेकर उन पर तंज कसा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने शाहीन अफरीदी की टी-20 विश्व कप में लगी चोट पर एक तीखी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अख्तर की यह बयानबाजी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने हाल ही में लाइव शो में अपने साथी खिलाड़ी का जमकर मजाक उड़ाया है। इस बार शोएब ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) की अंग्रेजी भाषा का भी मजाक उड़ाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Shoaib Akhtar ने उड़ाया Kamran Akmal की अंग्रेजी का मजाक

    दरअसल, पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स हमेशा से अपनी खराब अंग्रेजी के चलते ट्रोल होते रहते है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी भाषा का जमकर मजाक उड़ाया था, जिसके बाद अब उन्होंने एक लाइव शो में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की अंग्रेजी की जमकर खिल्ली उड़ाई।

    वायल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाइव शो में कामरान बैठे हुए थे, जहां अख्तर की एंकर से फोन पर बातचीत हो रही खी। इस दौरान अख्तर ने एंकर से कहा कामरान हमारे लिए मैच विनर रहे हैं, बढ़िया खिलाड़ी रहे हैं, आपके साथ बैठे होंगे, लेकिन उनको पता होना चाहिए सकरीन नहीं स्क्रीन होता है।

    उनके इस बयान के बाद फैंस ने अख्तर को निशाने पर लिया और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस ट्वीट कर कह रहे है कि आप क्या किसी को कुछ सिखाएंगे आप तो खुद विराट को वराट बोलते है। ऐसे में शोएब को कामरान का मजाक उड़ाना भारी पड़ रहा है।

    Shoaib Akhtar ने Babar Azam की अंग्रेजी भाषा का उड़ाया था मजाक

    बता दें कि शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी भाषा का मजाक उड़ाते हुए कहा था,

     ''अभी आप देख लें। कोई कैरेक्‍टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना बुरा लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट एक बात है और मीडिया को संभालना अलग बात है। अगर आप बोल नहीं सकते, तो माफ कीजिएगा, लेकिन आप खुद को टीवी पर कभी एक्‍सप्रेस नहीं कर पाएंगे।''

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच शोक में डूबी टीम इंडिया, इस स्टार खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

    यह भी पढ़े:

    IND W vs AUS W: पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल से बाहर, कप्तान हरमनप्रीत के खेलने पर सस्पेंस, मुश्किल में टीम इंडिया