IND vs PAK WCL: 'हम यहां क्या...' भारत के बॉयकॉट पर बौखलाया पाकिस्तान, शाहिद अफरीदी ने उगला जहर
इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उस समय तहलका मच गया था जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने मैच ही रद्द कर दिया था। इसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जहर उगला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले अपने कदम वापस ले लिए थे और ये मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले मैच को ही रद्द कर दिया। ये कदम पाकिस्तान को रास नहीं आया और उसके पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के इस कदम की आलोचना की है।
अफरीदी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियंस का हिस्सा हैं। भारतीय खिलाड़ियों के न खेलने का फैसला उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने तंज भरे लहजे में नसीहत दे डाली है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह ये मैच नहीं खेलेंगे। इसके बाद खबर आई की इरफान पठान, युसूफ पठान, युवराज सिंह और सुरेश रैना भी पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला किया।
इन खिलाड़ियों ने ये फैसला पहलगाम में हुए आंतकी हमले को देखते हुए लिया है जिसमें 22 लोगें की जान चली गई थी। भारतीय सरकार ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया था और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच रद हुआ मुकाबला, WCL ने बयान में बताया सही कारण
अफरीदी हो गए आगबबूला
मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा है कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इसे आगे बढ़ना चाहिए। खिलाड़ी को एक अच्छा राजदूत होना चाहिए न कि अपने देश को शर्मिंदा करने वाले शख्स।"
आखिरी समय पर लिए फैसले से दिक्कत
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने भारत के आखिरी समय पर लिए गए फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया और फिर आखिरी समय मैच खेलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, "हम यहां क्रिकेट खेलने आए थे। अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना था तो वह यहां आने से मना कर देते। अब जब आप आ गए हैं, आपने नेट सेशन भी कर लिया और उसके बाद अचानक से एक दिन में मना कर दिया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।