IND vs ENG: 'कुछ चीजें हैं जिन पर हम सुधार करेंगे', क्लीन स्वीप के बाद पढ़ें Rohit Sharma ने क्या-क्या कहा
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने पहला और दूसरा वनडे 4 विकेट से जीता था। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बताया कि भारतीय टीम को कहां सुधार करना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली-श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से रौंदा। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
टीम इंडिया ने पहला और दूसरा वनडे 4 विकेट से जीता था। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। हालांकि, उन्होंने कहा कि टीम में अभी भी सुधार की गुंजाइश है, जिस पर हम विचार करेंगे।
अपने विकेट पर बोले रोहित
रोहित शर्मा ने कहा, "जिस तरह से ये सीरीज हमने जीती है, वह काफी सुखद है। हम जानते थे कि ऐसी चुनौतियां होंगी जिनका हम सामना कर सकते हैं। अपने विकेट को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं उसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था। गेंदबाज को श्रेय जाता है और गेंदबाज आपको आउट करने के लिए मौजूद है। आप एक बल्लेबाज के रूप में उसे चुनौती देने के लिए वहां हैं। दूसरी गेंद जिसका मैं सामना कर रहा था और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था। मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ भी गलत किया है।"
𝐂𝐋𝐄𝐀𝐍 𝐒𝐖𝐄𝐄𝐏
Yet another fabulous show and #TeamIndia register a thumping 142-run victory in the third and final ODI to take the series 3-0!
Details - https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZoUuyCg2ar
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
हम लगातार आगे बढ़ना चाहते हैं
भारतीय कप्तान ने कहा, "जाहिर तौर पर कुछ चीजें हैं जिन पर हम सुधार करने के लिए विचार कर रहे हैं। मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। यह हमारा भी काम है कि हम टीम के भीतर कुछ निरंतरता बनाए रखें और कम्यूनिकेशन क्लीयर हो। जाहिर तौर पर कोई भी चैंपियन टीम हर खेल में बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है।"
भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर रोहित ने कहा, "स्कोर से बहुत खुश हूं। टीम में थोड़ी आजादी है कि आप वहां जा सकते हैं और अपनी इच्छानुसार खेल सकते हैं। विश्व कप इसका एक आदर्श उदाहरण था और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। कई बार यह अपनी जगह पर नहीं आएगा लेकिन यह ठीक है।"
Captain @ImRo45 is presented the winners trophy by ICC Chairman, Mr @JayShah as #TeamIndia clean sweep the ODI series 3-0 👏👏
#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1XaKksydw9
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: हमें सीरीज की परवाह नहीं..., बीच मैच में सो गया इंग्लैंड का तेज गेंदबाज- Video
भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती नजर आएगी। आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। कटम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में रोहित ने शतक लगाया था।
भारतीय टीम का शेड्यूल
- 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश- दुबई
- 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई
- 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड- दुबई
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दिया Shubman Giil को धोखा! मैच के बाद उप-कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।