Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दिया Shubman Giil को धोखा! मैच के बाद उप-कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 09:05 PM (IST)

    भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत के उप-कप्तान शुूभमन गिल को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। मैच के बाद गिल ने बताया कि वह किस रणनीति के साथ खेल रहे थे।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली शतकीय पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया। उनको इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। मैच के बाद गिल ने अपने पारी के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने कैसे इस शतक को अंजाम तक पुहंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए थे। मेजबान टीम के लिए गिल ने शतकीय पारी खेलते हुए 112 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 102 गेंदों का सामना किया और 14 चौके, तीन छक्के मारे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, अहमदाबाद में अंग्रेजों को 142 रनों से चटाई धूल

    मुश्किल थी पिच

    गिल ने माना है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच मुश्किल थी जिस पर बल्लेबाजी करने आसान नहीं था। गिल ने प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड लेने के बाद कहा, "निश्चित तौर पर मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ये शतक वो है जाना जाएगा। पिच शुरुआत में मुश्किल थी। इसलिए इस शतक को बनाना संतोषजनक अहसास है।"

    गिल ने कहा, "गेंद सीम कर रही थी। इसलिए हम स्ट्राइक रोटेट करने पर बात कर रहे थे। पिच में तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद थी। कोशिश थी कि हम पावरप्ले में विकेट नहीं खोएं, मोमेंटम बनाए। आप उस बात पर रिएक्ट करते हो जो आपके सामने आता है वो भी बिना सोचे।"

    हालांकि, भारत ने पावरप्ले में रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था जिससे टीम इंडिया परेशानी में आ गई थी। इसके बाद गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला।

    बल्लेबाजों का कहर

    गिल के अलावा इस मैच में कोहली और श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने सात चौके और एक छक्का मारा। अय्यर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। अंत में केएल राहुल ने 40 रनों का अहम योगदान दिया।

    इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका। टॉम बेंटन और गस एटकिंसन ने 38-38 रनों की पारी खेली और टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। बेन डेकट ने 34 रन बनाए। इस मैच में भी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन एक बार फिर टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी।

    भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें-IND vs ENG: Virat Kohli को अंग्रेज गेंदबाज ने बनाया खिलौना, 'किंग' का शिकार कर बना इस मामले में बन गया नंबर-1