रवींद्र जडेजा की पत्नी ने बयान से मचा दिया हड़कंप, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बनाया निशाना, अपने पति को दी क्लीन चिट
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विदेशी दौरों पर टीम के खिलाड़ी कई ...और पढ़ें

रवींद्र जडेजा की पत्नी ने किया हैरान करने वाला खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबावा ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाली बात कही है। उनका कहना है कि भारत के क्रिकेटर विदेशी दौरों पर कई तरह की लतों से घिर जाते हैं जो खराब होती हैं। हालांकि, रिवाबा ने कहा कि उनके पति इससे अलग रहते हैं और उन्होंने किसी गलत चीज का सेवन नहीं किया।
एक इवेंट में बोलते हुए रिवाबा ने टीम इंडिया के अंदर की बातें बताईं। उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों के बारे में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हर किसी को पता नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि लोगों की नजरों से दूर वह वो हर चीज कर सकते हैं जो करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि आसपास का माहौल खराब होने के बाद भी उनके पति कभी किसी भी तरह की बुरी लत में नहीं पड़े।
रिवाबा ने खोली हकीकत
रिवाबा ने एक इवेंट में कहा, "मेरे पति, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा क्रिकेट खेलने के लिए कई देशों के दौरे पर जाते हैं जैसे लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया। इसके बाद भी आज तक उन्होंने कभी भी किसी लत को नहीं पकड़ा क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। बाकी की पूरी टीम कई तरह की लतों से ग्रसित रहती है, लेकिन उनपर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।"
साल 2016 में केएल राहुल की वेस्टइंडीज दौरे की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह बीयर की बोतल पकड़े थे। ये फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी सोच-समझकर पोस्ट किया करें क्योंकि वह कई बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं। राहुल ने फिर इस फोटो को हटा दिया था।
साई और मंत्रालय ने दिया था आदेश
साल 2024 में केंद्रीय स्वास्थ विभाग ने भारतीय खेल प्राधिकरण और बीसीसीआई से संपर्क किया था और कहा था कि वह खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब संबंधी कंपनियों के विज्ञापन करने से रोंकें। इसके बाद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को निर्देष जारी कर दिए थे।
"मेरे पति (रवींद्र जडेजा , क्रिकेटर)को लंदन , दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को समझते हैं @Rivaba4BJP जी , शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार #Rivabajadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/OyuiPFPvVa
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) December 10, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।