Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने गिल-कुलदीप को लेकर क्या कहा? चारो तरफ मच गया है शोर!

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 07:32 PM (IST)

    भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी मदद साबित हो रहा है। पिच को लेकर उन्होंने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा है और गेंद को उछाल दिलाने के लिए गेंदबाजों को कंधे से अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है। 

    Hero Image

    रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात। फोटो- PTI

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी मदद साबित हो रहा है। जब कप्तान खुद अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है और युवा खिलाड़ियों में जिम्मेदारी लेने की भावना विकसित होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा अभी की जो युवा पीढ़ी है, जैसे यशस्वी जायसवाल वे खुद अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। पिछले दो साल में जायसवाल ने जिस तरह रन बनाए हैं, वह दिखाता है कि नई पीढ़ी किसी पर निर्भर नहीं है, बल्कि खुद आगे बढ़कर टीम को योगदान दे रही है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संकेत है।

    पिच को लेकर कही यह बात

    पिच को लेकर उन्होंने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा है और गेंद को उछाल दिलाने के लिए गेंदबाजों को कंधे से अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है। धीमी गेंद डालने पर बाउंस नहीं मिल रहा, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। इसलिए गेंदबाजों को विविधता लानी होगी।

    टीम में सकारात्मक माहौल

    उन्होंने कहा कि टीम के भीतर सकारात्मक माहौल बना हुआ है और खिलाड़ी एक-दूसरे से सलाह लेते हैं। कुलदीप मुझसे गेंदबाजी के बारे में पूछता है, जायसवाल बैटिंग पर सलाह मांगता है। हम सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। यही टीम की ताकत है। गिल बहुत समझदारी से खेलते हैं। उन्हें पता होता है कि किस गेंदबाज पर अटैक करना है और किसे सम्मान देना है।

    टीम में सब एक दूसरे से करते हैं बात

    जडेजा ने आगे कहा कि उनका शाट सेलेक्शन और स्थिति को समझने की क्षमता बहुत परिपक्व है। इसी कारण वे लगातार बड़े स्कोर कर पा रहे हैं। जडेजा ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा अहम यह है कि टीम मैच जीते। अगर रन बनाकर भी टीम हार जाए तो उसका कोई मतलब नहीं। असली संतुष्टि तब मिलती है जब आपका प्रदर्शन टीम को जीत दिलाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: यशस्वी-गिल के शतक और जाडेजा के तिहरे झटकों से दूसरा दिन भी भारत के नाम, वेस्टइंडीज की हालत खराब

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल हैं गुनाहगार या नहीं? यशस्वी जायसवाल के बयान ने मचा दी और हलचल