Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वसीम अकरम से महान हैं राशिद खान', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के राशिद खान को अपने ही देश के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से महान बताया है। उन्होंने कहा है कि राशिद इसलिए अकरम से बड़े हैं क्योंकि उनके कारण अफगानिस्तान को क्रिकेट की दुनिया में लोग जानने लगे। अकरम ने आईपीएल में खेलकर पहचान बनाई और आज उनको टी20 के महान गेंदबाजों में गिना जाता है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 16 Feb 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने राशिद खान को बताया वसीम अकरम से महान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वसीम अकरम को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में गिना जाता है। पाकिस्तान के इस गेंदबाज को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। आज भी अकरम का नाम मिसाल के तौर पर लिया जाता है। आज के खिलाड़ियों के लिए अकरम के स्तर तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक खिलाड़ी को अकरम से बड़ा बताया है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान का भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लतीफ ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को अकरम से बड़ा खिलाड़ी बताया है। राशिद ने अपनी फिरकी से दुनिया भर में जलवा कायम किया है। 26 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजों में खौफ भर दिया है। राशिद आईपीएल में खेलकर सुर्खियों में आए थे और फिर वहां से छाते चले गए।

    यह भी पढ़ें- 'मजा आ जाएगा अगर...'राशिद खान का बस एक ही सपना, जो विश्व क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया, उस रिकॉर्ड पर जमाई नजरें

    राशिद ने अफगानिस्तान को दिलाई पहचान

    लतीप ने अपने बयान के पीछे तर्क देते हुए कहा कि राशिद ने विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान को पहचान दिलाई है। लतीफ ने जियो न्यूज के शो पर कहा, "राशिद ने अफगानिस्तान को नक्शे में ला दिया। उन्होंने अफगानिस्तान को पहचान दिलाने में मदद की। वह वसीम अकरम से भी महान हैं। मुझे माफ करिएगा लेकिन राशिद का कद अकरम से बड़ा है।"

    लतीफ ने राशिद खान को सलाह देते हुए कहा, "राशिद को मैं सिर्फ एक सलाह देना चाहूंगा। अपनी टेस्ट टीम को सुधारो और पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलो।"

    शानदार हैं राशिद और अकरम के आंकड़े

    राशिद ने अपने देश के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 45 विकेट लिए हैं। वहीं 111 वनडे मैचों में उन्होंने 198 विकेट लिए हैं। 96 टी20 मैचों में राशिद ने 161 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 की बात है तो राशिद ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में धमाल मचाया है। उन्होंने सभी टी20 मैचों में कुल 462 मैच खेले हैं और 634 विकेट लिए हैं।

    जहां तक अकरम की बात है तो उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए हैं। वहीं 356 वनडे मैचों में 502 विकेट चटकाए हैं। अकरम ने जब संन्यास लिया तब इंटरनेशनल स्तर पर टी20 क्रिकेट की शुरुआत नहीं हुई थी। हालांकि, उन्होंने इग्लैंड में कुछ टी20 मैच खेले। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पांच टी20 मैचों में कुल आठ विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- राशिद खान जैसा कोई नहीं, टी20 क्रिकेट में की बड़ी करामात; बने सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज