Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: Rajat Patidar ने वीडियो में रोहित-विराट से मिले गुरुमंत्र का किया खुलासा, दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू की जताई उम्‍मीद

    Rajat Patidar on his test debut भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली केएल राहुल और रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं। इस बीच रजत पाटीदार दूसरे मैच में डेब्यू कर सकते हैं। पाटीदार ने अपने डेब्यू से पहले बीसीसीआई से बात की। बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर पाटीदार से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया।

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 01 Feb 2024 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    रजत पाटीदार दूसरे मैच में डेब्यू कर सकते हैं। फोटो- एक्स से स्क्रीानग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajat Patidar on his test debut against England: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटीदार का टेस्ट डेब्यू

    अब इस बीच रजत पाटीदार दूसरे मैच में डेब्यू कर सकते हैं। पाटीदार ने अपने डेब्यू से पहले बीसीसीआई से बात की। बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर पाटीदार से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। पाटीदार ने कहा कि "मेरे ठीक होने के तुरंत बाद टेस्ट के लिए कॉल आना मेरे लिए सबसे खुशी का पल है।

    टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू है सपना

    टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना है। मुझे यह कॉल पाकर बहुत अच्छा लगा। मैं भारत ए के मैच खेल रहा था और मुझे असल में काफी अच्छा लग रहा है। पाटीदार ने आगे कहा कि "मैंने भारत के कुछ खिलाड़ियों के साथ घरेलू क्रिकेट में कई मैच खेले हैं। मैं पिछली दो सीरीज से राहुल द्रविड़ सर के साथ बातचीत कर रहा हूं।

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng test: भारतीय टीम ने खोज लिया Virat Kohli का विकल्‍प, IPL और घरेलू क्रिकेट में जड़ चुका है विस्‍फोटक शतक

    रोहित शर्मा से ज्यादा बात नहीं की

    मैंने रोहित शर्मा से ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन इस दौरे में मैंने उनकी बात सुनी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाए। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। पाटीदार ने कहा कि मेरी बल्लेबाजी का स्टाइल आक्रामक है और घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के बाद से मैंने इसी तरह बल्लेबाजी की है।

    आक्रमक रूप से खेलने की आदत

    मुझे इसी तरह खेलने की आदत है और बहुत सारी चीजों में बदलाव नहीं हुआ है। मैं रोहित शर्मा से फील्ड प्लेसमेंट के बारे में सीख रहा हूं।" विराट कोहली से क्रिकेट सीखने के बारे में पूछे जाने पर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

    कोहली से ये मिला सीखने को

    पाटीदार ने कोहली पर कहा कि "जब भी विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं, मैं उनके पीछे खड़ा होता हूं और उनकी गतिविधियों को देखता हूं। खासतौर से उनके फुटवर्क और उनके सामने आने वाली गेंद पर शरीर की मूवमेंट, जिसे मैं लगातार खुद में जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।"

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: AB de Villiers ने 26 साल के इस भारतीय क्रिकेटर की शान में पढ़ें कसीदे, दूसरे टेस्ट में प्लेइंग XI में मौका मिलने की लगाई आस