Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: भारत को सता रहा इंजरी का खतरा, रन-आउट होने के बाद परेशानी में दिखा प्रमुख ऑलराउंडर, दूसरे टेस्ट में हो सकता है बाहर

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 10:48 AM (IST)

    Ravindra Jadeja injury Scare इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजी टीम के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। भारत के 7 विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए 100 की जरूरत थी। भारत के मुख्य ऑलराउंडर को चोट का डर सताने लगा। पवेलियन की ओर वापस जाते हुए जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव होने लगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज थोड़े परेशान दिखे।

    Hero Image
    टीम का एक अहम बल्लेबाज पर चोट का खतरा मंडरा रहा है।

    स्पेर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Injury scare for India: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजी टीम के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। भारत के 7 विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए 100 की जरूरत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्टली ने बरपाया कहर

    डेब्यू मैच में टॉम हार्टली Tom Hartley ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और 7 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया ने 119 रन की अंदर अपने 7 विकेट गंवाए। इस बीच भारत के मुख्य ऑलराउंडर को चोट का डर सताने लगा। पहली पारी में 87 रन की शानदार पारी खेलने के बाद जडेजा दूसरी पारी में अपना जलवा नहीं बिखेर सके क्योंकि वह 2 पर रन-आउट होकर पवेलियन लौट गए।

    स्टोक्स ने किया जडेजा को रन-आउट

    मिड में कप्तान बेन स्टोक्स फील्डिंग कर रहे थे और जडेजा Jadeja ने गेंद को इसी तरफ मारा। इस बीच वे रन लेने के लिए भागने लगे, लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में स्टोक्स ने गेंद को जल्द पकड़कर स्टंप्स पर मार दिया।परिणामस्वरूप जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा।

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: डेब्यू मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने Tom Hartley, चटके 7 विकेट, इंग्लिश टीम ने पहले मैच में दर्ज की रोमांचक जीत

    निराश थे जडेजा

    इस बीच जडेजा काफी निराश थे। इस बीच पवेलियन की ओर वापस जाते हुए जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव होने लगा। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज थोड़े परेशान दिखे और इसके बाद उन्हें लेने फिजिओ को आना पड़ा। इस बीच सभी इस बात की दुआ कर रहे होंगे कि यह चोट ज्यादा बड़ी न हो और जडेजा दूसरे मैच में वापसी कर सकें। 

    मैच की बात करें तो जडेजा ने पहले मैच में अहम पारी खेली। साथ ही उन्होंने गेंद से इंग्लिश बल्लेबाजों के दोनों पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही उन्होंने दोनों पारियों में कुल 89 रन बनाए।  

    ये भी पढ़ें: Ind VS Eng: "कभी NCA नहीं गए Virat Kohli...", 'हिटमैन' ने Team India के स्टार बल्लेबाज की तारीफ में गढ़े कसीदे