Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये स्पिनर, 20 साल के इस गेंदबाज को मिल सकता है डेब्यू का मौका

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:53 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि घुटने की चोट के कारण लीच दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

    Hero Image
    घुटने की चोट के कारण लीच दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jack Leach ruled out of 2nd Test Ind vs Eng due to left knee injury: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले कप्तान स्टोक्स

    कप्तान बेन स्टोक्स Ben Stokes ने बताया कि "घुटने की चोट के कारण लीच दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। पहले मैच में भी लीच को चोट के चलते परेशानी का सामना करते हुए देखा गया था। यह हमारे लिए बड़ी शर्म की बात है और उसके लिए (लीच) भी बड़ी शर्म की बात है।

    यह ऐसी चीज है, जिसका हम हर दिन आकलन कर रहे हैं लेकिन मेडिकल टीम ने इसे अपने हाथ में ले लिया है, इसलिए उम्मीद है कि यह कोई गंभीर बात नहीं होगी, जो लीच को लंबे समय तक मैदान से बाहर रखेगी।"

    जैक लीच को चोट कब लगी?

    लीच ने पहले मैच Ind vs Eng की पहली पारी में 26 ओवर फेंके थे, लेकिन पहले दिन ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए। इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने कहा कि उनके घुटने में चोट लगी है। जबकि दूसरी पारी में अनुभवी स्पिनर ने केवल 10 ओवर फेंके और श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। इस बुधवार को लीच का दर्द काफी बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा।

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: हैदराबाद में शर्मसार हुई Team India, इंग्लिश टीम ने दर्ज की रोमांचक जीत, रोहित ब्रिगेड की हार के ये रहे 3 मुख्य कारण

    प्रैक्टिस सेशन में नहीं पहुंचे लीच

    लीच बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं पहुंच पाए। इस बीच अब लीच की गैरमौजूदगी में शोएब बशीर को 2 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वीजा में किसी कारण से देरी होने के कारण बशीर पहले टेस्ट से चूक गए थे। बशीर हफ्ते के अंत में भारत पहुंचे और हैदराबाद में अपनी टीम के साथ शामिल हुए।

    हैदराबाद ंमें इंग्लैंड को मिली एतिहासिक जीत

    पहले मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरुआती टेस्ट 28 रन से जीतकर भारत में एतिहासिक जीत दर्ज की। टॉम हार्टले Tom Hartley ने पहले मैच में 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में अपने डेब्यू मैच में उनके 7 विकेट भी शामिल थे। दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: "यकीन नहीं आ रहा मेरी..." Sarfaraz Khan को आया Team India से बुलावा, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों और मीम्स का तांता