नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर हर भारतीय क्रिकेट फैंस को दीवाली का तोहफा दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मैच को देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground ) में भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के समर्थक मिलाकर लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग मैच का आनंद उठाने स्टेडियम में पहुंचे थे। यह मुकाबला किसी इवेंट से कम नहीं था। स्टेडियम के अंदर अगर दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों के समर्थन करने में जुटे थे तो वहीं, स्टेडियम के बाहर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस एकसाथ बॅालीवुड गानों पर ठुमके भी लगाते नजर आए।

भारत-पाकिस्तान फैंस ने एक साथ लगाए ठुमके

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर भारत-पाकिस्तान के समर्थक एक साथ पंजाबी गाने 'इश्क तेरा तड़पावे (ओह हो हो हो)' पर डांस कर रहे थे। इस वीडियो को अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रीट्वीट किया। बता दें कि इस क्लिप को भारतीय अभिनेता गुल्शन देवय्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, सुखबीर जिंदाबाद।'

अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'आप सही बोल रहे हैं गुल्शन देवय्या।'

इस वीडियो पर कई यूजर्न ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, 'एमसीजी में एकता,' वहीं, एक यूजर ने लिखा 'क्रिकेट (खेल) ही विजेता है..इसलिए खुशी है।'

आनिंद महिंद्र ने किया स्टेडियम के बाहर का वीडियो पोस्ट

स्टेडियम के बाहर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस ने बॉलीवुड के गानें पर जमकर डांस किए। स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस द्वारा डांस एक और वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, लुंगी डांस डिवीजन और भांगड़ा बटालियन की ताकत को देखते हुए, ऐसा लगता है कि भारत पहले ही # T20WC2022, टी20 विश्व कप जीत चुका है।

विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर शानदार 82 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND VS PAK T20: फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हुए थे विराट कोहली फिर भी मिले तीन रन, आखिर क्या कहता है ICC का नियम?

Edited By: Piyush Kumar