WTC Final 2025: पहली पारी में अच्छी बढ़त के बाद कैसे हार गई ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस ने गिना दिए सारे कारण
WTC Final 2025 टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया 15 साल बाद आईसीसी इवेंट के फाइनल में हारी है। वहीं प्रोटियाज टीम 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। हार के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने इसके कारण गिनाए। पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को यह मैच गंवाना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया 15 साल बाद आईसीसी इवेंट के फाइनल में हारी है। हार के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने इसके कारण गिनाए। पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को यह मैच गंवाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "चीजें जल्दी बदल सकती हैं, लेकिन यह बहुत दूर की बात थी। कुछ चीजें जो हमने सही नहीं कीं। पहली पारी में अच्छी बढ़त के बाद विपक्षी टीम को आउट नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका ने हमें चौथी पारी में मौका नहीं दिया। टॉप सात में चिंताएं हैं, खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दो दिनों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने हर चीज को मौका दिया, लियोन ने विशेष रूप से अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। एडेन और टेम्बा ने हमें मौका नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया कि वे यहां क्यों हैं और वे विजेता के हकदार हैं। उन्होंने पूरे मैच में खुद को बनाए रखा। मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है। फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है।"
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 66 और ब्यू वेबस्टर ने 72 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पंजा खेला। जवाब में पैट कमिंस के 6 विकेट के चलते साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 138 रन ही बना सकी। कंगारू टीम के पास 74 रन की बढ़त थी।
ये भी पढ़ें: ICC WTC Final: न दर्द देखा न दबाव, साउथ अफ्रीका के इन 5 जांबाजों ने लहराया परचम; ऐसे लिखी ऐतिहासिक जीत की कहानी
दूसरी पारी में कंगारू टीम 207 रन पर सिमट गई। मिचले स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाए। वहीं एलेक्स कैरी के बल्ले से 43 रन निकले। दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 4 और लुंगी एनगिडी ने 3 सफलताएं प्राप्त कीं। ऐसे में साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 282 रन बनाने थे। एक समय से टारगेट असंभव लग रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।