Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस ने पूर्व कोच को दिया करारा जवाब, कहा- “आस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं”

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:16 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से ज्यादा अब लैंगर का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उस पॉडकास्ट में उन्होंने बिना नाम लिए किसी खिलाड़ी को कायर कहते हुए बताया था कि उस खिलाड़ी ने उनकी पीठ पीछे आलोचना की थी।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, आईएएनएस। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के किसी एक खिलाड़ी को, बिना नाम लिए, कायर कहा था। अब उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी सदस्य 'कायर' नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से ज्यादा अब लैंगर का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उस पॉडकास्ट में उन्होंने बिना नाम लिए किसी खिलाड़ी को कायर कहते हुए बताया था कि उस खिलाड़ी ने उनकी पीठ पीछे आलोचना की थी। साथ ही लैंगर ने यह भी कहा था कि कुछ खिलाड़ियों के फीडबैक में पारदर्शिता की कमी थी।

    खिलाड़ियों का किया बचाव

    पहली बार सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर बात करते हुए कमिंस ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई खिलाड़ी कायर नहीं है और न ही कभी था। मैं शायद निजी बातचीत का खुलासा कभी नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि कभी-कभी यह निराशाजनक होता है कि मैदान के बाहर के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ता है।”

    कोच का किया धन्यवाद

    कमिंस ने कहा, “मुझे लगता है कि वह जो कहने की कोशिश कर रहे थे उसके प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी और उन्होंने बाद में उसे स्पष्ट भी किया। इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए। हालांकि हम पिछले 12 महीनों से जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस पर हमें गर्व है।”

    कमिंस ने कहा कि वह लैंगर को कॉमेंट्री बॉक्स में देखने के लिए 'उत्सुक' हैं। लैंगर आने वाले समय में मेजबान ब्रॉडकास्टर की तरफ से कॉमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। कमिंस ने कहा, “लैंगर टीम के आस-पास ही होंगे। हम इस स्टेडियम में खेलना पसंद करते हैं। साथ ही मेरे आदर्श डी के लिली भी इसी राज्य से हैं।”

    यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने बताई अपनी दो बेस्ट पारियां, जिसे वह बार-बार देखना पंसद करते हैं

    यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार की इस महान खिलाड़ी से कर दी तुलना, बताया दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज