Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: जीत के बाद गदगद दिखे Pat Cummins, दर्शकों को बताया रिडिकुलस, स्‍टार्क पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:21 PM (IST)

    IND vs AUS बार्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बनाई। भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्‍ट ही जीता था। साथ गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था।

    Hero Image
    कंगारू टीम ने भारत को दी मात। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने सिर्फ पर्थ में खेला गया पहला टेस्‍ट जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने बल्ले से 49 और 41 रन की अहम पारियां खेलीं। इसके अलावा गेंद से भी 3-89 और 3-28 कमाल का प्रदर्शन किया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    दर्शकों पर बोले कमिंस

    जीत के बाद पैट कमिंस ने इस मैच के बारे में बार की। उन्‍होंने कहा, "क्या अद्भुत टेस्ट मैच है, मुझे लगता है कि यह उन सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों में से एक है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। पूरे सप्ताह दर्शक हास्यास्पद रहे और इसका हिस्सा बनना अद्भुत रहा। मार्नस ने उस दूसरी पारी में बड़ी मदद की, मुझे खुशी है कि मैं भी कुछ योगदान दे पाया।"

    इस दौरान कमिंस ने पहली पारी में बड़े स्‍कोर और लोअर ऑर्डर के बल्‍ले से योगदान पर भी बात की। बता दें कि पहली पारी में स्‍टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए। वहीं लोअर ऑर्डर में कमिंस ने 49 रन की पारी खेली।

    स्‍टीव स्मिथ की तारीफ की

    कमिंस ने कहा, "स्‍टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली। टॉस जीतकर पहले दिन बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। अच्‍छी बात है कि हमने पहली पारी में 400 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया। हम लोअर ऑर्डर में बल्‍लेबाजी पर काफी काम करते हैं। हम इस पर भी बहुत काम करते हैं कि पहले विपक्षी बल्लेबाजों को कैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी है, लेकिन हम बल्ले से कैसे योगदान दे सकते हैं। कमिंस ने यह भी बताया कि उन्‍होंने दूसरी पारी घोषित क्‍यों नहीं की थी।"

    ये भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्‍ट में हार के बाद भी Jasprit Bumrah को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने दिया खास तोहफा

    पारी घोषित नहीं करने की वजह बताई

    कमिंस ने कहा कि, "हमने पारी घोषित नहीं करके भारत को जीत से बाहर कर दिया। हमारे पास बहुत सारे रन थे। हम ओवर रेट के मामले में थोड़ा पीछे थे, इसलिए हमने सोचा ट्रेविस को वहां ले आओ, इससे हमें मदद मिल सकती है। ऋषभ पंत को ट्रेविस हेड गेंदबाजी करेंगे, यह कोचिंग स्‍टाफ ने तय किया था।"

    बता दें कि हेड ने पंत का विकेट भी चटकाया। कमिंस ने मिचेल स्टार्क की चोट के बारे में कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वह ठीक हो जाएंगे।"

    ये भी पढ़ें: Rishabh Pant को आउट करने के बाद Travis Head ने किया अश्‍लील इशारा, क्‍या ICC कंगारू क्रिकेटर को देगा कड़ी सजा?