Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न टेस्‍ट में हार के बाद भी Jasprit Bumrah को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने दिया खास तोहफा

    मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम का हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टेस्‍ट में भारत के उपकप्‍तान जसप्रीत बुमराह के लिए गुड न्‍यूज सामने आई। आईसीसी द्वारा इस साल के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 प्‍लेयर को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है। इस लिस्‍ट में जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    इस साल शानदार रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बार्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। हार के बाद भारतीय उपकप्‍तान जसप्रीत बुमराह के लिए अच्‍छी खबर सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 प्‍लेयर्स को शॉर्टलिस्‍ट किया। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गई है। उनके अलावा जो रूट, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को भी सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्ट लिस्‍ट किया गया है।

    बुमराह के लिए शानदार रहा साल 2024

    इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने 13 टेस्‍ट मैच खेले और 71 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी औसत 14.92 की रही। 6/45 एक इनिंग में उनका बेस्‍ट प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं उन्‍होंने 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए।

    इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 4.17 की रही। टी20 विश्‍व कप 2024 में बुमराह दूसरी सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। इतन ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में वह सबसे ज्‍यादा शिकार कर चुके हैं। उन्‍होंने 4 मुकाबलों में अब तक 30 विकेट लिए हैं।

    बुमराह की कप्‍तानी में जीता पर्थ टेस्‍ट

    पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी और जीत भी दर्ज की थी। इस टेस्‍ट की पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोला था। उन्‍होंने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इसके अलावा दूसरी पारी में बुमराह के खाते में 3 विकेट आए थे।

    जो रूट ने लगाया रनों का अंबार

    • इस साल जो रूट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 17 टेस्‍ट में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए।
    • इस दौरान उनका सर्वाधिक स्‍कोर 262 रन रहा।
    • वहीं ट्रेविस हेड ने 9 टेस्‍ट मुकाबलों में 40.53 की औसत से 608 रन ठोके।
    • इतना ही नहीं उन्‍होंने 2024 में खेले 15 टी20 इंटरनेशनल में 178.47 की स्‍ट्राइक रेट से 539 रन ठोके।
    • उनके अलावा इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक ने 55 की औसत से 12 टेस्‍ट में 1100 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: AUS vs IND: Jasprit Bumrah तुम ही हो भारत के बादशाह… BGT 2024-25 में ‘पंजा’ खोलकर मचाई तबाही