Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs IND: Jasprit Bumrah तुम ही हो भारत के बादशाह… BGT 2024-25 में ‘पंजा’ खोलकर मचाई तबाही

    मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भी जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया जो कि नाथन लियोन का रहा। उन्होंने नाथन को पांचवें दिन की शुरुआत में बोल्ड कर अपना पंजा खोला। ये कोई पहली बार नहीं रहा बल्कि इस पूरी सीरीज में उन्होंने तीसरी बार यह कारनामा कर तबाई मचाई। आज हर बच्चा-बच्चा बुमराह की तारीफ करने से रुक नहीं रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:58 AM (IST)
    Hero Image
    BGT 2024-25 में छाए Jasprit Bumrah, मेलबर्न टेस्ट में खोला विकेटों का पंजा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Fifer in Test Cricket: जसप्रीत बुमराह एक ऐसा नाम, जो भारत के असली हीरो रहे हैं। जब-जब भारत को उनकी जरूरत होती है वह हर वक्त टीम का साथ देते हुए नजर आए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी रहे। फिर चाहे बात पर्थ टेस्ट की हो या फिर एडिलेड, गाबा और मेलबर्न टेस्ट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूम-बूम.. बुमराह ने सभी टेस्ट मैचों में गेंद से कहर बरपा और उनके आगे कंगारू बल्लेबाज थर-थर कांपने पर मजबूर हुए। बुमराह के आगे अच्छे-अच्छे कंगारू बैटर्स रन बनाने को तरसते नजर आए। जहां मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने अपने हाथ खोलकर तेवर दिखाए थे, तो दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत का असली बादशाह कहा जाता हैं।

    वहीं, खेल के पांचवें दिन भी बुमराह ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया, जो कि नाथन लियोन का रहा। उन्होंने नाथन को पांचवें दिन की शुरुआत में बोल्ड कर अपना पंजा खोला। ये कोई पहली बार नहीं रहा, बल्कि इस पूरी सीरीज में उन्होंने तीसरी बार यह कारनामा कर तबाई मचाई। आज हर बच्चा-बच्चा बुमराह की तारीफ करने से रुक नहीं रहा है।

    BGT 2024-25 में छाए Jasprit Bumrah, मेलबर्न टेस्ट में विकेट की लगाई झडी

    दरअसल, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Five wicket Haul) ने 4 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.50 का रहा था। पहली पारी में बुमराह ने नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया था। भारत के हेडेक ट्रेविस हेड उनके सामने दोनों पारियों में क्रीज पर नहीं टिक पाए। पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 0 बनाकर वह बुमराह का शिकार बने।

    वहीं, दूसरी पारी में भी बुमराह ने तबाही मचाई और अपना पंजा खोला। उन्होंने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 57 रन देकर 5 विकेट लिए। बुमराह ने दूसरी पारी में सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्शन, एलेक्स कैरी और नाथन लियोन को अपने जाल में फंसाया। इस तरह ये इस सीरीज में तीसरी बार रहा, जब बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट लिए। 

    यह भी पढ़ें: ICC Awards: आईसीसी ने कर दी जसप्रीत बुमराह की बेइज्जती, वर्ल्ड कप जीत के हीरो को नहीं किया बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

    BGT 2024-25 में बुमराह ने विकेटों का 'पंजा' खोला

    • पर्थ टेस्ट में पांच विकेट हॉल
    • एडिलेड में चार विकेट हॉल
    • गाबा में 6 विकेट हॉल
    • मेलबर्न में 4 विकेट हॉल
    • मेलबर्न में 5 विकेट हॉल

    Jasprit Bumrah ने SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार पूरा किया 5 विकेट हॉल

    ये 9वां मौका है जब जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया। इस दौरान उन्होंने इमरान खान को पछाड़ा। वहीं, उन्होंने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए। इससे पहले इस साल गाबा में और साल 2018 मेलबर्न में यह कारनामा किया था। बुमराह के अलावा कोई भारतीय बॉलर ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट नहीं ले सका। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13वां अपना टेस्ट फाइव विकेट हॉल पूरा किया।