Rishabh Pant को आउट करने के बाद Travis Head ने किया अश्लील इशारा, क्या ICC कंगारू क्रिकेटर को देगा कड़ी सजा?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से रौंदा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 340 रन का टारगेट मिला था। हालांकि रोहित शर्मा एंड कंपनी 155 रन पर ही सिमट गई। 2020 में गाबा में मैच बचाने वाले पंत मेलबर्न में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से रौंदा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 340 रन का टारगेट मिला था। हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी 155 रन पर ही सिमट गई। 2020 में गाबा में मैच बचाने वाले पंत मेलबर्न में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
पंत ने बनाए 30 रन
ऋषभ पंत ने 104 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने उन्हें मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। पंत को आउट करने के बाद हेड ने जो सेलिब्रेशन किया वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हेड के इस जश्न ने दर्शक ही नहीं कमेंटेटर तक हैरान रह गए हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी हेड को कड़ी सजा सुना सकता है।
Travis Head gets Rishabh Pant and pulls out a unique celebration 👀#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/EVvcmaiFv7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी हेड के इस सेलिब्रेशन का वीडिया अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को आउट किया और अनोखा जश्न मनाया'। इतना ही नहीं चैनल 7 के जेम्स ब्रेजशॉ ने हेड के इस जश्न के बारे में बताया है।
उन्होंने कहा, "2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन स्पेल के बाद हेड ने कहा था कि उन्हें अपनी उंगली को बर्फ पर रखना पड़ा। उनका यह जश्न उसी का संदर्भ था। उन्होंने कहा, "मैंने इसे फिर से किया और अब इसे फिर से बर्फ पर रख रहा हूं।"
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में टीम इंडिया हैट्रिक से चूकी, MCG में 12 साल बाद मिली हार, WTC Final की दावेदारी को लगा झटका
नहीं चल हेड का बल्ला
मुकाबले में हेड की प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में उनका खाता तक नहीं खुला था। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड किया था। भारत की पहली पारी में हेड ने 3 ओवर गेंदबाज कभी की थी और 11 रन दिए थे। दूसरी पारी में भी हेड कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया। इसके अलावा भारत की दूसरी इनिंग में उन्होंने 5 ओवर में 14 रन खर्च कर 1 शिकार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।