Rohit Sharma की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, Yashasvi के विवादित विकेट से लेकर पंत की लापरवाही पर क्या बोले ‘हिटमैन’?
Rohit Sharma Press Conference Ind vs Aus ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से मात दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 4th Test) के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को पीछा करन में भारत के बड़े-बड़े सूरमा फेल रहे, लेकिन युवा ओपनर यशस्वी बड़ी पारी खेलने में सफल रहे। यशस्वी ने 208 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। यशस्वी शतक की ओर बढ़ ही रहे थे, लेकिन पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के द्वारा उन्हें कैच आउट कराया।
जिस तरह से यशस्वी आउट हुए, इसके बाद उनके विकेट पर खूब बवाल मच गया। यशस्वी को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर शारफुद्दौला ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के डीआरएस लेने के बाद फैसले को पलट दिया।
हालांकि, रिप्ले में देखा गया कि स्निको मीटर पर कोई स्पाइक नहीं, लेकिन आंखों से डिफ्लेक्शन के आधार पर यशस्वी को आउट करार दिया गया। तीसरे अंपायर के इस फैसले पर फैंस से लेकर दिग्गज अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने यशस्वी के विकेट पर अपनी बात रखी। उन्होंने यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत से लेकर बाकी प्लेयर्स को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिए।
Rohit Sharma ने Press Conference में यशस्वी के विकेट से लेकर पंत के खराब शॉट पर क्या-क्या कहा?
1. रोहित ने यशस्वी के विवादित विकेट
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित (Rohit on Yashasvi Controversial Wicket 2024) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। रोहित से जब यशस्वी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तकनीक के बारे में नहीं पता मैं क्या बोलूं। रोहित ने आगे कहा कि आंखों से देखने में डिफेल्किशन दिख रहा था। वहीं, टेक्नोलॉजी का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। मैं इतना कहना चाहूंगा हम दुर्भाग्यशाली रहे।
2. रोहित ने पंत के खराब शॉट पर क्या कहा?
रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के शॉट को लेकर सवाल किए गए तो रोहित पहले तो हैरान हो गए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से पूछा कि आज के मैच का शॉट या फिर पहली पारी का। इस दौरान रिपोर्ट्स ने कहा कि दोनों पारियों का। इसके बाद रोहित बोले कि हर कोई नाराज है कि क्यों हमारे पक्ष में फैसला नहीं आया। पंत की बात करें तो उन्हें खुद समझना चाहिए कि उनकी कितनी अहमियत हैं। पंत को समझना चाहिए कि इतिहास में जिस तरह से उन्होंने टीम को जीत दिलाई, तो उन्हें अभी भी रिस्क उठाते हुए खुद समझना होगा कि गेम में उनकी कहां जरूरत हैं।
रोहित ने आगे ये भी कहा कि मैं पंत को काफी लंबे समय से जानता हूं और मैं उसके क्रिकेट को अच्छे से समझता हूं। बातचीत हम दोनों के बीच पहले बहुत बात हो चुकी है, लेकिन सिर्फ बात करने से नतीजे नहीं निकलते। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए।
3. रोहित ने नीतीश रेड्डी की तारीफ की
भारतीय कप्तान ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो यहां पहली बार आया है, तो हमने देखा कि उनमें काबिलियत की कमी नहीं। अगर बात करें यहां की परिस्थितियां काफी मुश्किल हो जाती हैं, लेकिन उसने काफी दम दिखाया और अच्छी तकनीक का प्रदर्शन कर शतकीय पारी खेली। इस स्तर पर सफल होने के लिए नीतीश के पास सबकुछ हैं। मुझे उम्मीद है कि वो यहां से मजबूती से आगे बढ़ेगा और टीम से उसे पूरी तरह समर्थन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 1 ओवर, 2 विकेट, 0 रन... Pat Cummins का चला जादू, एक ही ओवर में दो शिकार कर हिला डाला भारतीय खेमा
4. रोहित ने बताया बुमराह को नहीं मिला ज्यादा समर्थन
रोहित ने बुमराह को लेकर कहा कि उन्होंने काफी गेंदें फेंकी, लेकिन कोई अगर अच्छी फॉर्म में चल रहा है तो उन्हें थोड़ा एक्ट्रा योगदान देना चाहिए। रोहित आगे बोले कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हम उन्हें जानते हैं कि वह आंकड़ों वाले व्यक्ति नहीं, केवल देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। दुर्भाग्य की बात ये रही कि उन्हें दूसरी तरफ से ज्यादा समर्थन नहीं मिला।
5. रोहित ने गिल को लेकर क्या कहा?
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को लेकर कहा कि हमने उनसे बात की और बताया कि हमने आपको ड्रॉप नहीं किया। हम सिर्फ यही संयोजन चाहते थे, हम सिर्फ गहराई से बल्लेबाजी करना चाहते थे और साथ ही गेंदबाजी अटैक ऐसा रखना चाहते थे जो 20 विकेट लेना चाहती थी। चर्चा कभी भी इस बारे में नहीं थी कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की या रन नहीं बनाए। यह सिर्फ संयोजन के बारे में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।