Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 में भारत से मुंह की खाने के बाद PCB बौखलाया, बाबर एंड टीम के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 09:12 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत के हाथों 6 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन से पीसीबी भी काफी निराश है। पीसीबी अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्‍तान ने जिस तरह अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच गंवाए हैं वो बेहद निराशाजनक हैं। नकवी ने कहा कि पाकिस्‍तान टीम के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान को लगातार दूसरी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा

    प्रेट्र, कराची। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से मिली हार के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम में आमूलचूल बदलाव करने की आवश्यकता है।

    मोहसिन ने कहा, ''पहले मुझे लगता था कि मैच जीतने के लिए टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है लेकिन अब लगता है कि टीम में आमूलचूल बदलाव करने होंगे। हमने जिस तरह से अमेरिका और अब भारत के विरुद्ध मैच गंवाए, वह बेहद निराशाजनक है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने आगे कहा, ''हमें अब उन खिलाड़‍ियों पर गौर करना होगा जो इस समय टीम में नहीं हैं। हर कोई पूछ रहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है। अभी विश्व कप चल रहा है, लेकिन निश्चित तौर पर हमें हर चीज पर गौर करने की आवश्यकता है।''

    यह भी पढ़ें: 'मैं ये सवाल आप पर ही छोड़ता हूं', Shoaib Akhtar के वीडियो ने मचाया तहलका, पाकिस्‍तान टीम को अलग अंदाज में लताड़ा

    पता हो कि न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को 6 रन से मात दी। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बना सकी।

    पाकिस्‍तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी शिकस्‍त रही। भारत से पहले पहले उसे मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार दो शिकस्‍त सहने के बाद पाकिस्‍तान का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पाकिस्‍तान को अगले दौर में प्रवेश करने के लिए अपने शेष मैचों को बड़े अंतर से जीतने की जरुरत है।

    यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बवाल, पूर्व कप्तान ने इमाद वसीम को ठहराया जिम्मेदार; कहा-'उसने जानबूझकर हराया मैच'