Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ENG: ये काम कर लो पाकिस्तान पहुंच जाओगे सेमीफाइनल में! वसीम अकरम ने दिया अनोखा सुझाव, जानकर हंसी नहीं रुकेगी

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 04:20 PM (IST)

    वसीम अकरम ने एक पाकिस्तान (Pakistan) चैनल पर विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं। शो पर आने से पहले वसीम अकरम ने एंकर से पाकिस्तान के सेमीफाइनल पर पहुंचने के सवाल पर बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने एंकर को मजेदार जवाब दिया था। वहीं शो के दौरान एंकर ने उसी बात को दोहराया।

    Hero Image
    वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया अनोखा सुझाव।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हालांकि, अभी भी न्यूजीलैंड आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के मुकाबले पर टिकी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड को एक ऐसे अंतर से हराना है जो नामुमकिन सा है। इस पर वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को एक अनोखा आईडिया दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम अकरम ने एक पाकिस्तान चैनल पर विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं। शो पर आने से पहले वसीम अकरम ने एंकर से पाकिस्तान के सेमीफाइनल पर पहुंचने के सवाल पर बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने एंकर को मजेदार जवाब दिया था। वहीं, शो के दौरान एंकर ने उसी बात को दोहराया।

    वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया अनोखा सुझाव

    एंकर ने वसीम अकरम के हवाले से कहा, अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है। पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करके जो भी स्कोर बनाना चाहे बना ले। जब इंग्लैंड की बारी आए तो ड्रेसिंग रूम को बाहर से ताला मार दें। 20 मिनट का टाइम आउट होने पर पूरी की पूरी टीम वैसे ही आउट हो जाएगी और पाकिस्तान का नेट रन रेट भी बेहतर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- NZ vs SL: 'भारत के साथ मुकाबला होगा...' संभावित सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर विलियमसन उत्साहित, कही बड़ी बात

    पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना फिलहाल नामुमकिन

    बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को बहुत बड़े अंतर से हराना है। अगर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हैं और 300 का स्कोर बनाती हैं, तो पाकिस्तान को शीर्ष चार में जाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा, जबकि अगर पाकिस्तान 400 का स्कोर बनाता है, तो उन्हें इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट करना होगा। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भी पांच ओवर के अंदर जीत दर्ज करनी होगी, जो नामुमकिन सा है।

    यह भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा Pakistan का खेल, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल, अब बस यह दुआ करेगी बाबर की सेना!