Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा Pakistan का खेल, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल, अब बस यह दुआ करेगी बाबर की सेना!

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 09:18 PM (IST)

    ICC World Cup 2023 Semi final आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका को 5 विकेट से धूल चटाई और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं।

    Hero Image
    Pakistan के World Cup 2023 के सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 Semi final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका को 5 विकेट से धूल चटाई और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम ने आखिरी लीग मैच में भी हार झेली और वह 4 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन का टारगेट हासिल किया।

    टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने शानदार पारियां खेली। हालांकि, कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ सका, लेकिन फिर भी कीवी टीम ने एकतरफा मैच जीत लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत से फायदा हुआ, तो पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। अब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है, आइए जानते है पूरा समीकरण यहां।

    Pakistan के World Cup 2023 के सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

    दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड (SL vs NZ) की जीत के बाद कीवी टीम के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। न्यूजीलैंड टीम ने 9 मैचों में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए है और उनका नेट रन रेट +0.92 है।

    वहीं, कीवी टीम की जीत से पाकिस्तान को झटका लगा। बता दें कि पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है। इस मैच में उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

    यह भी पढ़ें:

    SA vs AFG Pitch Report: अहमदाबाद में बल्लेबाज करेंगे तांडव या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा? जानिए पिच से जुड़ी हर एक बात यहां

    अगर अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को पहले बैटिंग का मौका मिलता है, तो उसे इंग्लैंड टीम को 275 रन से हराना होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करेगी तो इंग्लैंड टीम से मिले टारगेट को उसे सिर्फ 2.3 ओवर में हासिल करना होगा। 

    आसानी से समझिए की अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हैं और 300 का स्कोर बनाती हैं, तो पाकिस्तान को शीर्ष चार में जाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा, जबकि अगर पाकिस्तान 400 का स्कोर बनाते हैं, तो उन्हें इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट करना होगा।

    ऐसे में पाकिस्तान टीम को कीवी टीम ने इस जीत के बाद बहुत बड़ा झटका दिया है। अब पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद पहुंचना असंभव लग रहा है।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच

    श्रीलंका पर जीत हासिल कर न्यूजीलैंड टीम के 10अंक हो गए है। ऐसे में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में माना जा रहा है कि भारत की टक्कर कीवी टीम से हो सकती है। भारतीय टीम इस विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के चौथे नंबर पर रहने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।