SA vs AFG Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज मचाएंगे तांडव? जानें यहां
South Africa vs Afghanistan Pitch Report दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अफगानिस्तान की टीम जीतकर अपनी बादशाहत साबित करना चाहेगी। जानिए अहमदाबाद की पिच से बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसे मिलेगी मदद।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। South Africa vs Afghanistan Pitch Report: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में शुक्रवार को खेला जाएगा। टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका टीम का इस विश्व कप में शानदार फॉर्म रहा है, जिन्होंने अब तक 8 मैचों में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं, हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने भी अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन अफगानिस्तान टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला अफगानिस्तान टीम के लिए करो या मरो से कम नहीं है। ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले जानते हैं अहमदाबाद की पिच के बारे में।
SA vs AFG Pitch Report: कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
दरअसल, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए माना जाता है।
यह भी पढ़ें:
स्टेडियम में बल्लेबाज अगर एक बार क्रीज पर जम जाए तो फिर मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। अहमदाबाद की पिच में अच्छा बाउंस भी देखने को मिलता है, जिसके चलते गेंदबाजों को नुकसान झेलना पड़ता है। हालांकि, मैच के थोड़ी देर बाद पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
क्या कहते हैं आकंड़े?
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कुल 17 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मैचों में जीत मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 का रहा है।
SA vs AFG Weather Report: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (Sa vs Afg) के बीच खेले जाने वाले मैच में किसी भी तरह से बारिश की संभावना नहीं है। अहमदाबाद का मौसम गर्म रहने वाला है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।