Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inzamam-ul-Haq का इस्तीफा PCB ने किया मंजूर, जल्द ही नए चीफ सेलेक्टर की होगी घोषणा

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 04:24 PM (IST)

    इंजमाम ने 30 अक्टूबर को अपनी भूमिका से हटने का निर्णय लिया था जिससे पीसीबी के लिए हितों के टकराव के आरोपों की निष्पक्ष जांच करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा था कि अगर वह दोषी नहीं पाए गए तो वह मुख्य चयनकर्ता के रूप में भूमिका फिर से शुरू करेंगे। साथ पीसीबी जल्द ही नए चीफ सेलेक्टर की घोषणा करेगी।

    Hero Image
    इंजमाम उल हक का इस्तीफा मंजूर। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम-उल-हक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इंजमाम ने वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन और हितों के टकराव के आरोपों के चलते चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी ने इंजमाम का इस्तीफा स्वीकार करने की पुष्टी की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि इंजमाम ने 30 अक्टूबर को अपनी भूमिका से हटने का निर्णय लिया था, जिससे पीसीबी के लिए हितों के टकराव के आरोपों की निष्पक्ष जांच करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा था कि अगर वह दोषी नहीं पाए गए तो वह मुख्य चयनकर्ता के रूप में भूमिका फिर से शुरू करेंगे।

    हितों के टकराव की होगी जांच

    इन आरोपों की गहनता से जांच करने के उद्देश्य से पीसीबी ने एक पांच सदस्यीय टीम की स्थापना की है। इस जांच समिति को टीम चयन प्रक्रिया में हितों के टकराव के आरोपों की जटिलताओं की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs NED: 'आखिरकार हमने एक...' जीत के बाद बड़ी बात बोल गए जोस बटलर, टीम के खिलाड़ियों के लिए दिया यह बयान

    इंजमाम ने 7 अगस्त को राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका संभाली और इस भूमिका में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद, अगले महीने उन्हें जूनियर पुरुष चयन समिति का प्रभार दिया गया था।

    वर्ल्ड कप में संघर्ष कर रही पाक टीम

    बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्हें 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ना है। सेमीफाइनल में पहुंचने के उसे मैच जीतना है, साथ ही अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- AUS vs AFG: Glenn Maxwell ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ा पीछे