'किसी दिन मुझे हार्ट अटैक...' मैच विनिंग पारी के बाद Naseem Shah ने कही बड़ी बात, तूफानी बल्लेबाजी का खोला राज
पाकिस्तान क्रिकेट ने नसीम शाह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें नसीम शाह ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि वह इस साल मिले मौके के लिए आभारी हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि जब शादाब आउट हुए तो उन्हें टीम को जीत दिलाने के लिए खुद पर भरोसा था और वही करने की कोशिश भी की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के तूफानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 24 अगस्त को हंबनटोटा में अफगानिस्तान खिलाड़ियों का दिल तोड़ दिया था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिलाई थी। मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद नसीम शाह ने अपनी बेहरतीन बल्लेबाजी का राज खोला है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने नसीम शाह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें नसीम शाह ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि वह इस साल मिले मौके के लिए आभारी हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि जब शादाब आउट हुए तो उन्हें टीम को जीत दिलाने के लिए खुद पर भरोसा था।
'किसी दिन मुझे हार्ट अटैक ना जाए'
नसीम ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि इस साल, जितनी भी मेरी लास्ट में बारी आई है, खुदा-ना-ख्वास्ता किसी दिन मुझे हार्ट अटैक ना आ जाए। मैं अल्लाह का जितना शुक्र अदा करूं कम है। उसकी कृपा का बहुत आभारी हूं, क्योंकि मैं हमेशा कोशिश करता हूं ऐसी स्थितियों में खुद पर विश्वास रखूं।''
Such chases not for the faint-hearted 😅
🗣️ @iNaseemShah the finisher on his splendid cameo last night 👏#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/AUANuDjlWW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2023
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "जब मैं अंदर गया, तो मुझे शादाब पर विश्वास था। मुझे विश्वास था कि हम मैच खत्म कर देंगे, लेकिन जब शादाब आउट हुआ, तो दिल में आया कि अब तो मेरे ऊपर है। गेंदबाज वही हैं और मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं जीत हासिल करूंगा।"
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जीता मैच
गौरतलब हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (151) और इब्राहिम जादरान (80) की 227 रन की साझेदारी की बदौलत 300/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। तब नसीम शाह ने फजलहक फारूकी के ओवर में दो चौके लगाकर पाक टीम को जीत दिला दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।