Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naseem Shah ने Asia Cup के उस मैच की यादें की ताजा, अफगानिस्‍तान को धूल चटाकर दोहराया पुराना कारनामा

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 12:01 PM (IST)

    अफगानिस्तान ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। गुरुवार को अफगानिस्तान इतिहास रचते-रचते रह गया। नसीम शाह ने अफगान खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास मात्र 1 विकेट बचा था। फजहलक फारूकी के ओवर में दो चौके जड़कर नसीम शाह ने जीत दिला दी।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद नसीम शाह। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से धूल चटाकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में नसीम शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफगानिस्तान मैच जीतते-जीतते रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि अफगानिस्तान ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। गुरुवार को अफगानिस्तान इतिहास रचते-रचते रह गया। नसीम शाह ने अफगान खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास मात्र 1 विकेट बचा था।

    नसीम शाह ने तोड़ा सपना

    49 वें ओवर में शादाब खान के आउट होने के बाद नसीम शाह ने मोर्चा संभाला। फजहलक फारूकी के ओवर में चौका जड़कर पहले टीम को जीत के करीब ले गए। जब टीम को 3 रन चाहिए थे तो गेंद नसीम शाह के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे ब्राउंड्री पार चली गई। पाक टीम को जीत दिलाने के बाद नसीम ने हेलमेट और बल्ला फेंककर खूब जश्न मनाया।

    एशिया कप में भी किया था कमाल

    बता दें कि ऐसा ही कुछ साल 2022 के एशिया कप में हुआ था। उस वक्त भी अगफानिस्तान को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी। वहीं, पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। गेंदबाज फजहलक फारूकी ही थे और बल्लेबाज नसीम शाह। नसीम शाह ने दो गेंद पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। उस वक्त भी बल्ला और हेलमेट फेंककर जश्न मनाया था।

    ये रहा मैच का हाल

    अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में गुरबाज के शानदार 151 रन की बदौलत 300 का स्कोर बनाया। इब्राहिम जादरान ने 80 रन की पारी खेली थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 302 रन बनाए। इमाम-उल-हक ने 91 रन की पारी खेली।