नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 7 विकेट से पीटा। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। बल्ले से अफगानिस्तान की इस यादगार जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, जिन्होंने मुश्किल हालात में 44 रनों की शानदार पारी खेली।

गुरबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

गुरबाज ने अपनी इस सूझबूझ भरी पारी के दौरान कुछ आक्रामक शॉट्स भी लगाए, जिसमें से एक सिक्स उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को जड़ा। गुरबाज ने इस शॉट में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया और बॉल को स्टेडियम पार पहुंचा दिया। गुरबाज का यह सिक्स 98 मीटर लंबा था और उनके इस शॉट को देखकर गेंदबाज नसीम शाह भी हैरान रह गए।

रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने मारी बाजी

कम स्कोर वाले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों से एक समय पर जीत फिसलती हुई दिखाई दे रही थी। टीम को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी। हालांकि, मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जदरान की शानदार पारियों के बूते अफगानिस्तान की टीम आखिर में बाजी मारने में सफल रही। नबी ने 9 गेंदों में नाबाद 14 रन कूटे, जबकि जदरान ने 12 गेंदों में 191 के स्ट्र्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 23 रन जड़े।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों का टिककर सामने नहीं कर सके। टीम ने अपने पांच विकेट महज 63 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इमाद वसीम द्वारा खेली गई 64 रनों की बेहतरीन पारी के चलते पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनानमे में सफल रही। तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी ने महज 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, कप्तान राशिद खान भी बेहद किफायती रहे।

Edited By: Jagran News Network