Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाबर और ऑर्थर के लिए फिटनेस...' Mohammad Hafeez ने किया चौंकाने वाला खुलासा, टीम को लिया आड़े हाथ

    Pakistan Team न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से मिली हार के बाद पीसीबी ने मोहम्मद हाफिज को डायरेक्टर पद का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा दिया था। पद से हटाए जाने के बाद हाफिज ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि वह भविष्य में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़े खुलासे करेंगे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 21 Feb 2024 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्मद हाफिज ने पाकिस्तान टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज ने टीम की फिटनस को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस इंटरनेशल क्रिकेट खेलने के लायक ही नहीं। हाल ही में मोहम्मद हाफिज ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े बड़े रहस्यों से पर्दा उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से मिली हार के बाद पीसीबी ने मोहम्मद हाफिज को डायरेक्टर पद का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा दिया था। पद से हटाए जाने के बाद हाफिज ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि वह भविष्य में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़े खुलासे करेंगे।

    पाकिस्तान टीम को लिया निशाने पर

    अब मोहम्मद हाफिज ने बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान की टीम को निशाने पर लिया है। हाफिज ने कहा कि पाक टीम पिछले छह महीने से अपने फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। पूर्व डायरेक्टर ने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए यह खुलासा किया है।

    बाबर आजम और मिक्की ऑर्थर पर लगाया यह आरोप

    हाफिज ने कहा, जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तब मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि अपनी फिटनेस पर ध्यान देना। साथ ही मैंने फिटनेस ट्रेनर से भी बात की थी। उसने मुझे बताया कि पिछले छह महीने से कप्तान बाबर आजम और क्रिकेट डायरेक्टर मिक्की ऑर्थर फिटनेस पैरामीटर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng Test: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की पलटन ने बनाई ये रणनीति, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

    वर्ल्ड कप के बाद से चली है बदलाव की लहर

    गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो गई थी। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम से लेकर प्रबंधन टीम में कई बदलाव किए। कप्तान बाबर आजम और क्रिकेट डायरेक्टर मिक्की ऑर्थर को पद से हटा दिया था।

    यह भी पढ़ें- Sachin video: 'सचिन, सचिन' के नारे से गूंजा आसमान, फ्लाइट में यात्रियों ने किया तेंदुलकर का कुछ ऐसे स्वागत