MS Dhoni से भी आगे! पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कौन है दुनिया का नंबर-1 विकेटकीपर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को दुनिया का नंबर-1 करार दिया। अजहर ने एमएस धोनी और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों से बेहतर सैयद किरमानी को बताया। अजहर ने हाल ही में संपन्न एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की। जानें अहजर ने क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया। अजहर ने बताया कि स्पिनर्स के खिलाफ किरमानी की विकेटकीपिंग गजब की थी और 1983 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अजहर ने यह बयान सैयद किरमानी की ऑटोबायोग्राफी (आत्मकथा) स्टंप्ड: लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी-टू यार्ड्स (Stumped: life behind and beyond the 22 yards) के लांच के मौके पर दिया।
अजहर ने क्या कहा
सैयद किरमानी दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर हैं। ऐसे विकेटकीपर फिर कभी नहीं जन्में। चार स्पिनर्स के साथ विकेटकीपिंग करना कभी आसान नहीं होता। उन्होंने 1983 में वर्ल्ड कप में कई शानदार कैच लपके। उस मैच में जब कपिल ने 175 रन बनाए, तब किरमानी ने 24 महत्वपूर्ण रन बनाए। मैं इस समारोह में शामिल होकर बेहद खुश हूं। यह लंबी आयु जिए। लोगों को इस किताब को पढ़कर इसका आनंद उठाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि यह सफल रहेगी।'
किरमानी का करियर
1983 वर्ल्ड कप में किरमानी ने 12 कैच लपके और दो स्टंपिंग भी की। वो उस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के जैफ डुजोन के बाद सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर थे। डुजोन ने 15 कैच पकड़े और एक स्टंपिंग की थी।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni आपको IPL 2026 खेलना ही होगा, माही ने फैन को दिया जवाब- मेरे घुटनों की देखभाल...
वहीं, किरमानी के करियर पर ध्यान दें तो उन्होंने 234 शिकार किए। वो भारतीय विकेटकीपरों में चौथे सबसे सफल रहे। एमएस धोनी (829), नयन मोंगिया (261) और ऋषभ पंत (244) ही किरमानी से आगे निकलने में सफल हुए। वैश्विक स्तर पर देखें तो मार्क बाउचर (998 शिकार) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (905) क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर हैं।
किरमानी ने 1976 से 1986 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 137 मैचों में 3132 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
सिराज की तारीफ
इस समारोह में अजहर ने हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया। अजहर ने कहा, 'मुझे सिराज से मिलने का मौका मिला। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वो लगातार प्रगति करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'
बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 23 विकेट चटकाए। उन्होंने 185.3 ओवर की गेंदबाजी की। सिराज ने द ओवल में खेले गए पांचवें व अंतिम टेस्ट में 9 विकेट चटकाए और भारत को 6 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।