Mohammed Siraj ने मनाया रक्षाबंधन, फिल्मी दुनिया से है उनकी इस बहन का खास कनेक्शन
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध रही हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फिल्म स्टार तक ने रक्षाबंधन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांध रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध रही हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फिल्म स्टार तक ने रक्षाबंधन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांध रही हैं। सिराज की इस बहन का नाम जनाई भोसले है। वह आशा भोसले की पोती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जनाई सिराज के हाथ पर राखी बांध रही हैं। यह वीडियो जनाई ने सिराज के साथ मिलकर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, "राखी की शुभकामनाएं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।" शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिराज और जनाई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने इस भाई-बहन के रिश्ते को साफ कर दिया था।
View this post on Instagram
सिराज ने चटकाए थे 23 विकेट
सिराज हाल ही में इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं। इस दौरे पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा था वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। सिराज ने वर्कलोड मैनेजमेंट को दरकिनार करते हुए सभी मुकाबले खेले थे। 5 टेस्ट की 9 पारियों में उन्होंने 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे।
सीरीज में सिराज ने 185 ओवर गेंदबाजी की थी। वह 1000 से ज्यादा गेंद करने वाले इकलौते भारतीय थे। द ओवल टेस्ट की जीत में उनका अहम योगदान रहा था। उन्होंने इंग्लैंड टीम को आखिरी दिन 35 रन भी नहीं बनाने दिए थे। हैदराबाद लौटने पर सिराज का जोरदार स्वागत हुआ था।
सिराज ने अपने करियर में अब तक 41 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे की 76 पारियों में सिराज ने 31.05 की औसत और 3.57 की इकोनॉमी से 123 विकेट चटकाए हैं। वनडे की 43 पारियों में उन्होंने 71 शिकार किए हैं। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम 14 सफलताएं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।