'वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है,' हैरी ब्रूक को बैन करने के BCCI के फैसले पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आया रिएक्शन
हैरी ब्रूक को आईपीएल से बैन किए जाने पर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकटरों ने BCCI के फैसले का समर्थन किया है। मोईन अली और आदिल रशीद ने कहा कि ब्रूक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सही है। उन्होंने स्वीकार किया कि बहुत से विदेशी खिलाड़ी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। मोईन अली ने कहा कि किसी खिलाड़ी के हटने से टीम का संयोजन गड़बड़ हो जाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक को पिछले हफ्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल ( IPL ) से दो साल के लिए बैन कर दिया था। इस फैसले को इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली और गेंदबाज आदिल राशिद का समर्थन मिला है। दोनों दिग्गजों ने कहा कि खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से टीम का संतुलन गड़बड़ हो जाता है।
बता दें कि साल 2023 में हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था। उसके बाद 2024 के शुरू होने से पहले ही हैरी ब्रूक ने अपना नाम वापस ले लिया। फिर पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। इंग्लैंड क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आईपीएल 2025 से हट गए। बीसीसीआई ने अपने नए नियम के तहत हैरी ब्रूक को बैन कर दिया।
मोईन अली ने किया बीसीसीआई का समर्थन
पॉडकास्ट बियर्ड बिफोर क्रिकेट पर बोलते हुए, मोईन ने ब्रूक पर प्रतिबंध लगाने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने स्वीकार किया कि बहुत से विदेशी खिलाड़ी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने ब्रूक जैसे खिलाड़ी के लीग से बाहर होने पर आईपीएल टीमों के सामने आने वाले परिणामों पर भी चर्चा की।
खिलाड़ी के जाने से गड़बड़ा जाती है टीम
अली ने कहा, यह कठोर नहीं है। मैं इससे सहमत हूं, एक तरह से, क्योंकि बहुत से लोग ऐसा करते हैं, बहुत से लोगों ने अतीत में ऐसा किया है, और फिर वे वापस आते हैं और उन्हें बेहतर वित्तीय पैकेज मिलता है, उनके हटने से उनकी टीम गड़बड़ा गई है। कोई भी टीम जो हैरी ब्रूक को खो देती है, वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है, और उन्हें अब सब कुछ फिर से व्यवस्थित करना होगा और इस तरह की चीजें करनी होंगी।
आदिल रशीद ने भी किया समर्थन
पैनल का हिस्सा रहे आदिल रशीद ने कहा, वास्तव में उन्होंने पहले भी यह नियम लागू किया था और फिर यह हुआ। इसलिए, जब आप इसमें शामिल होते हैं, तो आपको पता होता है कि यह नियम है। इसलिए जब आप अपना नाम डालते हैं, तो आपको पता होता है कि अगर आप पीछे हटते हैं, तो यह होने वाला है। इसलिए आपको इसके परिणाम पता हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह फैसला गलत है, बीसीसीआई तो बस कोशिश कर रहा है कि चीजें बेहतर रहें।
यह भी पढ़ें- 'मैंने एमएस धोनी को अपने 100वें टेस्ट में बुलाया था, लेकिन...' R Ashwin ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।