'विराट कोहली रिटायरमेंट से करेंगे वापसी अगर...' पूर्व कप्तान ने कही हैरान करने वाली बात, फैंस की जगी उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनकी टेस्ट में वापसी की बातें होने लगी हैं। एक विश्व विजेता कप्तान ने कहा है कि कोहली टेस्ट को काफी पसंद करते हैं और वह वापसी कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। वह भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी और टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस ने अपील की तो कोहली टेस्ट संन्यास से वापसी कर सकते हैं।
भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं हैं। न टीम के पास विराट कोहली हैं और न ही रोहित शर्मा। दोनों ही टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में धूमल ने कहा है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को बुरी तरह से हार मिलती है तो कोहली संन्यास से वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ENG vs IND: बदल गया इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का नाम, अब इन 2 महान खिलाड़ियों के नाम से मिलेगी पहचान
कोहली को पसंद है टेस्ट क्रिकेट
क्लार्क ने बियोंड 23 पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, "ये मेरा मानना है। अगर टीम इंडिया इंग्लैंड जाती है और 5-0 से हार जाती है तो, मुझे लगता है कि फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली रिटायरमेंट से वापसी करें और दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलें। मुझे ईमानदारी से लगता है कि अगर कप्तान, सेलेक्टर्स उनसे कहेंगे और फैंस का उन्हें समर्थन मिलेगा तो मुझे लगता है कि वह वापसी करेंगे। वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि आप उनके शब्द, उनका जुनून सुन सकते हैं।
अच्छा खेल रहे हैं कोहली
क्लार्क ने कहा कि कोहली अभी भी शानदार खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "कोहली टेस्ट को सबसे ऊपर रखते हैं। वह अभी भी शानदार खेल रहे हैं। उन्होंने निश्चित तौर पर संन्यास ले लिया है, इसके जो भी कारण रहे हों। हर कोई अपने करियर में इस मुकाम पर आता है, लेकिन अगर टीम इंडिया बेकार खेलती है और इंग्लैंड से 5-0 से हारती है, जो मुझे नहीं लगता। टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भी जीत सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।