India A vs England Lions Live streaming: कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं भारत में मैच? ये है आसान तरीका
इंग्लैंड लायंस और भारत-ए के बीच चल रही सीरीज के दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाले आगामी मैच को कहां देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी। इस मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट के लिए मंच तैयार हो चुका है। दोनों टीमें 6 जून से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में आमने-सामने होंगी। पहला अनऑफिसियल टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई में भारत-ए को दौरे की शुरुआत से पहले ही अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। पहले अनौपचारिक टेस्ट में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। करुण नायर ने पहली पारी में अपना दोहरा शतक पूरा किया। वहीं, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 92 और 94 रन की उम्दा पारी खेली।
पहला मैच रहा था ड्रॉ
भारत-ए ने पहली पारी में 557 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड लायंस ने 587 रन बनाए। इसके अलावा, भारत ने दूसरी पारी में 241/2 रन बनाए, जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया। दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के करीब आने के साथ केएल राहुल और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है।
IND A बनाम ENG लायंस टेस्ट कब और कहां देखें?
भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर क्रिकेट फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। बहुप्रतीक्षित सीरीज की शुरुआत से पहले भारत-ए और इंग्लैंड लायंस दोनों ही खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।