Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: बदल गया इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का नाम, अब इन 2 महान खिलाड़ियों के नाम से मिलेगी पहचान

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:19 AM (IST)

    इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली टेस्ट को तेंदुलकर-एंडरसन के नाम से जाना जाएगा। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार पांच मैचों की सीरीज की तैयारी में नई ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा जो 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगी। गुरुवार को शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

    Hero Image
    सचिन-एंडरसन के नाम से जानी जाएगी इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब एक नए नाम से खेली जाएगी। इसके लिए भारत और इंग्लैंड के दो महान खिलाड़ियों को चुना गया है। उन्हीं के नाम पर आगामी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहले इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पटौदी के नाम से जानी जाती थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में ट्रॉफी का नाम बदलने का एलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली टेस्ट को तेंदुलकर-एंडरसन के नाम से जाना जाएगा। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पांच मैचों की सीरीज की तैयारी में नई ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा, जो 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगी।

    दोनों हैं महान

    गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर का जहां वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय तक बल्लेबाजी में दबदबा रहा है। वहीं, जेम्स एंडरसन ने बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में ढेर सारे कीर्तिमान स्थापित किये हैं। बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार, ईसीबी की तरफ से ट्रॉफी के नए नाम का एलान टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले आधिकारिक तौर पर कर दिया जाएगा।

    टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किया आउट

    बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर अपने करियर के दौरान जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान जेम्स एंडरसन ने सचिन को उनके टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है। सचिन ने जेम्स एंडरसन की टेस्ट क्रिकेट में कुल 350 गेंद का सामना किया है, जिसमें वह 23.11 के औसत से 208 रन बनाने में कामयाब हो पाए।

    टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन

    यही नहीं, सचिन ने एंडरसन की गेंदों पर 34 चौके लगाए, जबकि 260 डॉट गेंद का सामना किया। सचिन अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके नाम कुल 15921 रन दर्ज हैं तो वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 704 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन खेलेगा? नए कप्तान ने प्लेइंग-11 को लेकर दिए बड़े संकेत

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: कप्तान बनकर ये काम सबसे पहले करना चाहते हैं शुभमन गिल, इंग्लैंड जाने से पहले नए कैप्टन ने बताया मास्टरप्लान