Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल वॉन ने बटलर की तुलना धौनी से की, बोले-जो उन्होंने भारत के लिए किया, वह इंग्लैंड के कप्तान कर सकते हैं

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:15 AM (IST)

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड चैंपियन कप्तान जोस बटलर की तारीफ की है। उन्होंने बटलर की तुलना एमएस धौनी से की है और कहा है कि जो काम धौनी ने टीम इंडिया के लिए किया था वही बटलर भी इंग्लैंड के लिए कर सकते हैं।

    Hero Image
    जोस बटलर, कप्तान इंग्लैंट व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जोस बटलर की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड टीम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। टीम ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नए अंदाज के साथ क्रिकेट खेली है उसने अब लगातार रिजल्ट देना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद जिस तरह से इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत दर्ज की है वह काबिले तारीफ थी। यही कारण है कि पूर्व क्रिकेटर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तो जोस बटलर से इतने प्रभावित नजर आए कि उन्होंने, उनकी तुलना एमएस धौनी से कर दी। उन्होंने कहा कि "जिस तरह धौनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए लंबे वक्त तक अपनी सेवाएं दी उसी प्रकार जोस बटलर भी इंग्लैंड टीम के लिए कर सकते हैं।"

    इसी साल जुलाई महीने में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जोस बटलर ने बहुत कम वक्त में अपने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

    पहली बार मेगा इवेंट में कप्तानी कर रहे थे बटलर

    32 वर्षीय जोस बटलर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे थे। माइकल वॉन के अनुसार बटलर अपनी विरासत बना सकते हैं जैसे धौनी ने बतौर भारतीय कप्तान बनाई थी।

    खासतौर से तब, जब वह किसी एक फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि "एक विजेता कप्तान बनने के लिए आपको खिलाड़ियों की जरुरत होती है लेकिन बटलर ने उन्हें काफी विश्वास दिया। वह एक युवा कप्तान हैं जो दिन-ब-दिन बेहतर होते जाएंगे।"

    बटलर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक पैटर्न सेट किया है जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाज को काउंटर कर सकता है जो मेरे हिसाब से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक बेंच मार्क है। उनके पास एक अच्छा थिंक टैंक है लेकिन उसे मैदान पर लागू करने के लिए वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर की आवश्यकता होती है, जो आपके लिए मैच जीत सकता है और इंग्लैंड टीम में 1-11 खिलाड़ी मैच विनर हैं।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: बड़े फैसले लेने में असमर्थ रोहित शर्मा मैदान पर सिर्फ चेहरा छुपाने की जगह खोजते रहे- अतुल वासन

    T20WC 2024 में क्यों खेलेंगे कोहली और रोहित शर्मा का टीम से पत्ता होगा साफ, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बताया