Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma: बड़े फैसले लेने में असमर्थ रोहित शर्मा मैदान पर सिर्फ चेहरा छुपाने की जगह खोजते रहे- अतुल वासन

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Savern
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:17 PM (IST)

    Rohit Sharma भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि उन्होंने आगे बढ़कर कोई फैसला नहीं लिया बल्कि मैदान पर मुंह छुपाने की जगह खोजते रहे।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले एशिया कप 2022 में भी ये टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। बेहद कम अंतराल में दो बड़े टूर्नामेंट से इस तरह से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी टीम इंडिया का अप्रोच काफी खराब रहा था और वो किसी भी वक्त फाइट करते हुए नजर नहीं आ रहे थे। अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने अपनी राय सामने रखी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतुल वासन ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा का टी20 कप्तान के तौर पर वक्त पूरा हो गया है। आप हमेशा दो वर्ल्ड कप के बीच का समय देखकर अपनी योजना बनाते हैं और मुझे ऐसा नहीं लगता कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखना चाहिए क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होगा। टी20 कप्तान के तौर पर अब आपके सामने हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत के रूप में दो विकल्प हैं। वैसे सेमीफाइनल को लेकर मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं कि असल में हुआ क्या। 

    अतुल वासन अपनी बातों के दौरान टीम इंडिया पर काफी खफा नजर आए और कहा कि उन्होंने बिल्कुल भी फाइट नहीं की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम जीत गई इस पर कोई बहस नहीं है, लेकिन टीम इंडिया जिस तरह से हारी वो वो बेहद चिंता की बात है। वासन ने कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने अपने ऊपर कोई जम्मेदारी नहीं ली और सारे के सारे फैसले टीम प्रबंधन के द्वारा लिए गए। मेरे ख्याल से आप कप्तानी पर कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं क्योंकि टीम प्रबंधन ने सभी फैसले लिए थे। हमारे कप्तान ने कोई फैसला नहीं लिया और वो बस यही फैसला ले रहे थे कि मुझे मैदान में कहां छुपना है।