Move to Jagran APP

Michael Bracewell की विस्‍फोटक पारी के बावजूद नहीं जीत पाई न्‍यूजीलैंड की टीम, क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

Michael Bracewell 140 vs India माइकल ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 140 रन बनाकर न्‍यूजीलैंड के लिए जीत की आस जगाई थी। मगर भारतीय टीम ने अंत में 12 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Thu, 19 Jan 2023 11:07 AM (IST)Updated: Thu, 19 Jan 2023 11:07 AM (IST)
Michael Bracewell की विस्‍फोटक पारी के बावजूद नहीं जीत पाई न्‍यूजीलैंड की टीम, क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्‍शन
Michael Bracewell ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में यादगार पारी खेली

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने बुधवार को भारत (India Cricket team) के खिलाफ धुआंधार शतक जमाकर खूब वाहवाही लूटी।

loksabha election banner

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में 350 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही न्‍यूजीलैंड ने एक समय 131 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए और कीवी टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया।

हालांकि, ब्रेसवेल टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और भारत ने मुकाबला 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ब्रेसवेल ने उम्‍दा पारी खेलने के बाद टीम को जीत नहीं दिला पाने पर रिएक्‍शन दिया है। ब्रेसवेल ने कहा कि यह उनका दिन नहीं था। बता दें कि ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर (57) के साथ सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके कीवी टीम की वापसी कराई थी।

ब्रेसवेल ने आक्रामक रुख अपनाया और मुकाबला बेहद करीब ले आए। न्‍यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर कर रहे शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्‍का जमा दिया। अगली गेंद पर वो एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए। न्‍यूजीलैंड लक्ष्‍य से 12 रन दूर रह गई।

ब्रेसवेल ने मैच के बाद कहा, 'हमारी कोशिश खुद को एक मौका देने की थी। हम साझेदारी करने में सफर रहे, लेकिन दुर्भाग्‍यवश यह नाकाफी साबित हुई। मेरे अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत है तो मैंने इन गेंदबाजों के ज्‍यादा फुटेज नहीं देखें हैं। मगर मैंने समझने की कोशिश की थी कि वो किस तरह गेंदबाजी करना चाहते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम जीत चाहते थे और आखिरी ओवर में 20 रन बना सकते थे। मगर भारतीय गेंदबाजों को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने शानदार यॉर्कर का उपयोग किया। मेरे शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और इसके लिए उन्‍हें श्रेय देना चाहिए।' भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ Michael Bracewell ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

यह भी पढ़ें: Michael Bracewell ने शतक जमाकर जीता फैंस का दिल, अपनी धाकड़ पारी के साथ तोड़ डाले ये 3 रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.